JEE Mains Exam Kya Hai | जानिए संपूर्ण जानकारी

JEE Mains Exam Kya Hai | जानिए संपूर्ण जानकारी

jee mains

हेलो दोस्तों आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे JEE Mains परीक्षा के बारे में और इसके बारे में विस्तार से जानेंगे कि JEE Mains परीक्षा क्या है? योग्यता क्या होनी चाहिए? इस परीक्षा को पास करने के बाद कौन कौन से कॉलेजों में प्रवेश मिलता है तथा परीक्षा पैटर्न क्या है आदि पर विस्तार से जानकारी सांझा करेंगे| अगर आप इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना भविष्य बेहतर बनाना चाहते है तो आपके लिए JEE Mains परीक्षा एक बहुत सुनेहरा अवसर साबित हो सकता है| 

JEE Mains क्या है?

JEE Full Form - Joint Entrance Examination है जिसे हिंदी में संयुक्त प्रवेश परीक्षा कहा जाता है| इस परीक्षा को National Testing Agency(NTA) द्वारा आयोजित किया जाता है| लेकिन वर्ष 2019 से पहले JEE परीक्षा को Central Board of Secondary Education(CBSE) द्वारा आयोजित किया जाता था| इस परीक्षा में हर साल लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेते है| साल 2024 में कुल 13.20 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किए थे|

JEE Mains परीक्षा को कब दे सकते है?

JEE Mains की परीक्षा साल में 2 बार आयोजित की जाती है| JEE Mains की परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाती है प्रथम सत्र जनवरी/फरवरी तथा द्वितीय सत्र अप्रैल या मई में आयोजित होता है| 

दोनों सत्रों में से जिस सत्र में सबसे ज्यादा अंक होते है उन्हीं अंकों को शामिल किया जाता है और JEE Mains को पास करने वाले टॉप 2.5 लाख अभ्यर्थियों को ही JEE Advance में बैठने का मौका मिलता है| 

JEE Mains परीक्षा के लिए योग्यता

  • अगर विद्यार्थी 11th/12th कक्षा में है या 12th कक्षा पास कर चुका है तो इस परीक्षा को वह निःसंदेह दे सकता है| 
  • 11th/12th कक्षा में विद्यार्थी के पास Chemistry, Physics, Maths इन तीनों विषयों का होना अनिवार्य है| JEE परीक्षा के लिए 12th कक्षा में आपके 75% अंक होने चाहिए अगर विद्यार्थी SC/St Category से है तो 65% अंक होने अनिवार्य है| 

JEE Mains परीक्षा को कितनी बार दे सकते है?

  • JEE Mains के लिए विद्यार्थियों को कुल 6 प्रयास मिलते है यानी 3 साल तक विद्यार्थी JEE Mains परीक्षा दे सकता है| 

JEE Mains परीक्षा को आप 13 भाषाओं में सकते है ये भाषाएं कुछ इस प्रकार है|

  • हिंदी
  • अंग्रेजी
  • असमिया
  • गुजराती
  • बंगाली
  • मलयालम
  • कन्नड़
  • मराठी
  • उर्दू
  • तेलगु
  • तमिल
  • उड़िया
  • पंजाबी

JEE Mains परीक्षा पैटर्न

  • JEE Mains परीक्षा में कुल 90 प्रश्न पूछे जाते है यह प्रश्न कुल 300 अंकों के होते है| 
  • इस परीक्षा में तीन विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं(Chemistry, Physics, Maths)|
  • इन सभी प्रश्नों को हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है| इस परीक्षा में 1 प्रश्न के लिए 4 अंक दिए जाते है तथा गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट लिया जाता है|
  • Chemistry से कुल 30 प्रश्न पूछे जाते है जिसमे 20 प्रश्न MCQ Type तथा 10 प्रश्न Numerical Type होते है जिनमें से केवल 5 प्रश्न हाल करने होते है|
  • Physics से कुल 30 प्रश्न पूछे जाते है जिसमे 20 प्रश्न MCQ Type तथा 10 प्रश्न Numerical Type होते है जिनमें से केवल 5 प्रश्न हल करने होते है|
  • Math से कुल 30 प्रश्न पूछे जाते है जिसमे 20 प्रश्न MCQ Type तथा 10 प्रश्न Numerical Type होते है जिनमें से केवल 5 प्रश्न पूछे जाते है|

JEE Mains Syllabus 

Physics Chemistry Math
  • Dynamic
  • Thermodynamic
  • Physics and Measurement
  • Rotational Speed
  • Gravity
  • Work Energy and Power
  • Electrical Appliance
  • Laws of Motion
  • Properties of Solid and Liquid
  • Communication System
  • Theories of Motion of gases
  • Electric Current
  • Oscillations and waves
  • Optics
  • Electromagnetic induction and alternating current
  • Static Electricity
  • Magnetic effects of current and magnetism
  • Electromagnetic waves
  • molecules and nuclei
  • The dual nature and distortion of matter
  • Redox reaction
  • Thermodynamics
  • Chemical Bonding Coordinate
  • Periodic Properties
  • Surface Chemistry
  • Chemical compound
  • Aggregate
  • Matrices and determinants
  • Three dimensional geometry
  • Mathematical proofs
  • Arithmetic logic
  • Limit
  • Integration
  • Complex number
  • Continuity and deductibility
  • Differential equations
  • Permutation and Combination
  • Sequence and order
  • Binomial Theorem and it's simple application
  • Relation and function
  • Statistics and probability
  • Trigonometry
  • Coordinate geometry
  • Quadratic equations
  • Vector algebra

JEE Mains Cut-Off 2024

Category Cut-off
General 93.2362181
OBC(NCL) 79.6757881
SC 60.0923182
ST 46.6975840
EWS 81.3266412
Gen(PWD) 0.0018700


Read Other Articles-


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने