RRB JE Full Form - Eligibility, Exam Pattern & Syllabus 2024
RRB JE - भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद के लिए भारी संख्या में अभ्यर्थी हिस्सा लेते है जिस कारण इस परीक्षा का कंपटीशन बहुत ज्यादा बढ़ जाता है| अगर आप भी भारतीय रेलवे में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत होना चाहते है तो आपको इस परीक्षा के बारे में जानना बहुत जरूरी है तभी आप इस परीक्षा की अच्छे से तैयारी कर सकते है और इस पद पर कार्यरत हो सकते है| बहुत से अभ्यर्थियों को परीक्षा के बारे में जानकारी पूरी ना होने के कारण वह सफलता से चूक जाते है| इस लिए हम आपको इस आर्टिकल में सटीक और पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे जिस कारण आपको आगे परीक्षा की तैयारी करने में समस्या उत्पन्न न हो सके| आर्टिकल में किसी भी तरह की त्रुटि के लिए हमे ईमेल या कॉमेंट के जरिए सूचित कर सकते है|
RRB JE क्या है? (What is RRB JE)
RRB JE Full Form - Railway Recruitment Board Junior Engineer है| रेलवे भर्ती बोर्ड एक सरकारी निकाय है और यह सबसे बड़ी भर्ती बोर्ड में से एक है| RRB जूनियर इंजीनियर के अलावा RRB NTPC, RRB ALP, RRB SSE, RRB Group - D, RPF आदि जैसे पदों के लिए भी परीक्षाएं आयोजित करवाता है| RRB को 1985 से पहले रेलवे सेवा आयोग के नाम से जाना जाता था| भारतीय रेलवे के वर्तमान में 21 जॉन है जो पूरे भारत में है|
RRB JE पात्रता (RRB JE Eligibility)
RRB JE शैक्षणिक योग्यता (RRB JE Qualification)
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री होना अनिवार्य है
RRB JE आयु सीमा (RRB JE Age Limit)
- RRB JE के लिए आयुसीमा 18 वर्ष से 36 वर्ष होना चाहिए लेकिन विशेष वर्गो के लिए आयुसीमा में छूट प्रदान की गई है जो कुछ इस प्रकार है -
Category |
Age Relaxation |
SC/ST |
5 Yrs. |
OBC |
3 Yrs. |
Ex-Servicemen |
3 Yrs. |
UR(Pwd) |
10 Yrs. |
SC/ST(Pwd) |
15 Yrs. |
OBC(Pwd) |
13 Yrs. |
RRB JE चयन प्रक्रिया (RRB JE Selection Process)
- CBT-1 ( कंप्यूटर आधारित परीक्षा)
- CBT-2 ( कंप्यूटर आधारित परीक्षा)
- दस्तावेज सत्यापन
- मेडिकल टेस्ट
RRB JE परीक्षा पैटर्न (RRB JE Exam Pattern)
CBT-1
- यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है जिसमे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है| इसमें ⅓ अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है|
- इस परीक्षा में मात्रात्मक योग्यता, रीजनिंग, समान्य जागरूकता, समान्य विज्ञान से प्रशन पूछे जाते है| इन चारों विषयों से 100 प्रशन पूछे जाते है जो कुल 100 अंक के होते है इन्हे हल करने के लिए 90 मिनट समय दिया जाता है|
Subjects |
Marks |
Questions |
Time(In Minutes) |
मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude) |
30 |
30 |
90 Minutes
|
रीजनिंग (Reasoning) |
25 |
25 |
समान्य जागरूकता (General Awareness) |
15 |
15 |
समान्य विज्ञान (General Science) |
30 |
30 |
CBT-2
- यह परीक्षा भी कंप्यूटर आधारित होती हैं इनसे सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाता है तथा गलत उत्तर के लिए ⅓ अंक काट लिए जाते है, यह प्रशन बहुविकल्पीय होते है|
- इसमें समान्य जागरूकता, भौतिक और रासायनिक विज्ञान, कंप्यूटर और अनुप्रयोग की मूल बातें, पर्यावरण और प्रदूषण नियंत्रण, तकनीकी योग्यता से प्रशन पूछे जाता है| इन विषयों के प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है|
Subjects |
Marks |
Questions |
Time(Minutes) |
भौतिक और रासायनिक विज्ञान (Physics and Chemistry Sciences) |
15 |
15 |
120 Minutes
|
समान्य जागरूकता (General Awareness) |
15 |
15 |
कंप्यूटर और अनुप्रयोग की मूल बातें (Basics of Computer and Applications) |
10 |
10 |
पर्यावरण एवं प्रदूषण की मूल बातें (Basics of Environment and Pollution) |
10 |
10 |
तकनीकी योग्यता (Technical Ability) |
100 |
100 |
RRB JE सिलेबस (RRB JE Syllabus)
CBT-1
मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude) |
रीजनिंग(Reasoning) |
सामान्य जागरूकता (General Awareness) |
समान्य विज्ञान (General Science) |
- आयु गणना (Age Calculation)
- वर्गमूल ( Square Root)
- संख्या पद्धति ( Number System)
- पाइप ओर टंकी (Pipe and Tank)
- प्राथमिक सांख्यिकी (Primary Statistics)
- कैलेंडर और घड़ी (Calendar and Clock)
- ज्यामिति (Geometry)
- त्रिकोणमिति (Trigonometry)
- साधारण ओर चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and Compound Interest)
- लाभ और हानि (Profit and Loss)
- समय ओर कार्य (Time and Work)
- प्रतिशत (Percentage), LCM/HCF
- अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
- भिन्न (Different)
- माप ( Measurement)
- बोड़मास (Bodmas)
- दशमलव (Decimal)
|
- Syllogism
- Jumbling
- Blood Relations
- Venn Diagram
- Mathematical Operation
- Analogies
- Alphabetical/Number Series
- Coding-Decoding
- Data Interpretation and Sufficiency
- Conclusion
- Decision Making
- Similarities and Differences
- Analytical Reasoning
- Directions
- Statements-Arguments and Assumptions
- Directions
- Classification
|
- भारतीय भूगोल (Indian Geography)
- भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economics)
- भारतीय संस्कृति और खेल (Indian Culture and Sports)
- स्वतंत्रता संग्राम सहित भारतीय इतिहास (Indian History Including Freedom Struggle)
- भारतीय राजनीति और संविधान (Indian Constitution and Politics)
- भारत और विश्व के पर्यावरणीय मुद्दे (Issues)
- वैज्ञानिक तकनीकी विकास (Scientific Technological Development)
|
- CBSE बोर्ड के 10th कक्षा का पाठ्यक्रम
|
CBT-2
भौतिक ओर रासायनिक विज्ञान (Physics and Chemistry Science) |
सामान्य जागरूकता (General Awareness) |
कंप्यूटर और अनुप्रयोग की मूल बातें (Basics of Computer and Applications) |
पर्यावरण एवं प्रदूषण की मूल बातें (Basics of Environment and Pollution) |
- CBSE बोर्ड के 10th कक्षा का पाठ्यक्रम
|
- भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)
- स्वतंत्रता संग्राम (Freedom Struggle)
- भारतीय संस्कृति तथा खेल(Indian Culture and Sports)
- करेंट अफेयर्स (Current Affairs)
- भारतीय भूगोल (Indian Geography)
- भारतीय राजनीति और संविधान (Indian Constitution and Politics)
- भारतीय इतिहास (Indian History)
- भारत और विश्व से संबंधित पर्यावरणीय मुद्दे (Environmental issues related to India and the world)
|
- इनपुट और आउटपुट (Input & Output)
- स्टोरेज डिवाइस (Storage Device)
- नेटवर्किंग (Networking)
- MS ऑफिस (MS Office)
- इंटरनेट ओर ईमेल (Internet or Email)
- ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)
- वेब ब्राउजर (Web Browser)
- Various Data Representation
- कंप्यूटर वायरस (Computer Virus)
|
- वायु
- ध्वनि और जल प्रदूषण का प्रभाव एवं नियंत्रण (Impact and Control of Air, Noise and Water Pollution)
- पर्यावरण की मूल बातें (Basics of Environment)
- पर्यावरण प्रदूषण और नियंत्रण रणनीतियों का प्रतिकूल प्रभाव (Adverse Effects of Environmental Pollution and Control Strategies)
- ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming)
- अपशिष्ट प्रबंधन (Waste Management)
- ओजोन रिक्तिकरण (Ozone Depletion)
|
तकनीकी योग्यता (Technical Ability)
मैकेनिकल इंजीनियर (Mechanical Engineering) |
- मशीनिंग (Machining)
- वेल्डिंग (Welding)
- सामग्री की ताकत (Strength of Material)
- यंत्र विज्ञान अभियांत्रिकी (Engineering Machines)
- भौतिक विज्ञान(Material Science)
- मेट्रोलॉजी (Metrology)
- पीसने और परिष्करण प्रक्रिया (Grinding & Finishing Process)
- थर्मल इंजीनियरिंग (Thermal Engineering)
- द्रव यांत्रिकी और हाइड्रोलिक मशीनरी (Fluid Mechanics & Hydraulic Machinery)
- औद्योगिकी प्रबंधन (Industrial Management)
- कंप्यूटर विज्ञान और सूचना प्रौद्योगिकी (Computer Science and Information Technology)
- C भाषा (C Language)
- PC सॉफ्टवेयर (PC Software)
- कंप्यूटर की मूल बातें (Basics of Computer)
- जानकारी के सिस्टम (Information System)
- कंप्यूटर संगठन (Computer Organization)
- C++ का उपयोग करके डाटा संरचना (Data Structure using C++)
- DBMS की मूल बातें (DBMS Fundamentals)
- डाटा और नेटवर्क संचार (Data and Network Communication)
- वेब प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग (Web Technology and Programming)
- सिस्टम विश्लेषण और डिजाइन (System Analysis and Design)
- लिनक्स का उपयोग करने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System Using Linux System)
- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग (Software Engineering)
- जावा प्रोग्रामिंग (Java Programming)
|
सिविल इंजीनियरिंग (Civil Engineering) |
- भवन निर्माण (Building Construction)
- निर्माण सामग्री (Building Materials)
- यंत्र विज्ञान अभियांत्रिकी (Engineering Mechanics)
- बिल्डिंग मेंटेनेंस (Building Maintenance)
- बिल्डिंग ड्राइंग (Building Drawing)
- इमारत की फिनिशिंग (Building Finishing)
- अधिसंरचना का निर्माण (Construction of Superstructure)
- उपसंरचना का निर्माण (Construction of Substructure)
- कंक्रीट प्रौद्योगिकी (Concrete Technology)
- कंप्यूटर एडेड डिजाइन (Computer Aided Design)
- भू तकनीकी इंजीनियरिंग( Geo Technical Engineering)
- भूमि की माप (Measurement of Land)
- जलगति विज्ञान (Hydraulics)
- संरचनाओं का सिद्धांत (Theory of Structure)
- संरचनाओं की यांत्रिकी (Mechanics of Structure)
- सिंचाई इंजीनियरिंग (Irrigation Engineering)
- कंक्रीट संरचनाओं का डिजाइन (Design of Concrete Structure)
- इस्पात संरचनाओं का डिजाइन (Design of Steel Structure)
- पर्यावरणीय इंजीनियरिंग (Environmental Engineering)
- परिवहन इंजीनियरिंग (Transportation Engineering)
- उन्नत निर्माण तकनीकी और उपकरण (Advanced Constructions Techniques and Equipment)
- राजमार्ग इंजीनियरिंग (Highway Engineering)
- अनुबंध और लेखा (Contracts and costing)
- आंकलन और लागत निर्धारण (Estimating and Costing)
|
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical Engineering) |
- सर्किंग कानून (Circuit Law)
- बुनियादी अवधारणाएं (Basic Concepts)
- एसी फंडामेंटल्स (AC Fundamentals)
- चुंबकीय सर्किट (Magnetic Circuit)
- विद्युत मशीनें (Electrical Machines)
- मापन ओर मापन उपकरण (Measurement and Measuring Instruments)
- आंकलन और लागत (Estimation and Costing)
- तुल्यकालिक मशीनें (Synchronous Machines)
- उत्पादन, संचरण और वितरण (Generation, Transmission and Distribution)
- बुनियादी इलेक्ट्रॉनिक्स (Basic Electronics)
- विद्युत ऊर्जा का उपयोग (Utilization of Electrical Energy)
|
इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (Electronics Engineering) |
- रैखिक एकीकृत सर्किट (Linear Integration Circuit)
- माइक्रोप्रोसेसर और माइक्रोकंट्रोलर (Microprocessor and Microcontroller)
- इलेक्ट्रॉनिक घटक ओर सामग्री (Electronic Components & Material)
- इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और सर्किट (Electronic Devices and Circuit)
- डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स (Digital Electronics)
- इलेक्ट्रॉनिक माप (Electronics Measurement)
- संचार इंजीनियरिंग (Communication Engineering)
- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग (Computer Programming)
- बेसिक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Basic Electrical Engineering)
- डाटा संचार और नेटवर्क (Data Communication and Network)
|
मुद्रण प्रौद्योगिकी (Printing Technology) |
- मुद्रण सामग्री (Printing Material)
- मुद्रण प्रणाली (Printing Systems)
- फ्लेक्सो ग्रेवुअर और स्क्रीन प्रिंटिंग (Flexo, Gravure and Screen Printing)
- मूर्ति प्रौद्योगिकी (Image Processing)
- मुद्रण परिष्करण प्रसस्करण (Printing Finishing Processing)
- प्रिंट मीडिया में डिजाइन और विज्ञापन (Design and Advertising in Print Media)
- प्रकाशन सॉफ्टवेयर (Publishing Software)
- शीट फेड ऑफसेट मशीनें (Sheet-Fed Offset Machines)
- कागज और स्याही (Paper and Ink)
- रंग पृथ्ककरण ओर प्रबंधन (Color Separation and Management)
- प्रिंटिंग मशीन रखरखाव ( Printing Machines Maintenance)
- प्लेट बनाने की विधियां (Plate Making Methods)
- डिजिटल इमेजिंग (Digital Imaging)
- वेब ऑफसेट प्रिंटिंग (Web Offset Printing)
- उन्नत मुद्रण प्रौद्योगिकी (Advanced Printing Technology)
- प्रिंटर का लेखा और आंकलन (Printing Accounting and Estimating)
- पैकेज प्रौद्योगिकी (Package Technology)
|
RRB JE वेतन (RRB JE Salary)
- RRB JE का एक महीने का वेतन लेवल 6 के अनुसार 35400 रुपए से लेकर 112400 रुपए तक होता है|
0 टिप्पणियाँ