What is SBI PO? Eligibility Criteria, Exam Pattern and Syllabus 2024
SBI PO - हैलो दोस्तों अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में एक अच्छी नौकरी पाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार हो सकता है, क्योंकि हम इस आर्टिकल में बैंकिंग क्षेत्र के एक ऐसे ही पद के बारे में चर्चा करेंगे| आज का टॉपिक है SBI PO परीक्षा जोकि हर साल IBPS के द्वारा आयोजित की जाती है और काफी भारी संख्या में अभ्यर्थी इस परीक्षा में हिस्सा भी लेते है| अगर आपने ग्रेजुएशन पास कर लिया है तो आप इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते है| SBI PO परीक्षा के बारे में विस्तार जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और कोई भी प्रश्न के लिए हमे ईमेल या कॉमेंट के जरिए पूछ सकते है आपके प्रशन का उत्तर हम जरूर देंगे|
SBI PO क्या है? (What is SBI PO)
SBI PO Full Form - State Bank Of India Probationary Officer है| सभी बैंकों के PO अधिकारी के समान कार्य होते है इनका काम मुख्य तौर पर नगद लेन देन, ग्राहक के घाटों की जानकारी रखना, ग्राहक की बैंक खाते या पासबुक संबधित समस्या सुलझाना आदि होता है| SBI PO बनने के लिए सबसे पहले आपको IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) की परीक्षा पास करनी होगी जो 2 चरणों में आयोजित की जाती है (प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा)| IBPS का काम सार्वजनिक बैंकों में PO पद के लिए परीक्षा आयोजित करना होता है लेकिन SBI PO के लिए अलग से परीक्षा आयोजित करवाई जाती है|
SBI PO पात्रता मापदंड (SBI PO Eligibility Criteria)
आयु सीमा (Age Limit)
- SBI PO के लिए आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होनी चाहिए| विशेष वर्गो के लिए आयु में छूट प्रदान की गई है
Category Age Relaxation Sc/St 5 Yrs. Obc(Ncl) 3 Yrs. Pwd(Sc/St) 15 Yrs. Pwd(Obc) 13 Yrs. Pwd(UR) 10 Yrs. Ex-Servicemen 3 Yrs.
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है|
SBI PO चयन प्रक्रिया (SBI PO Selection Process)
- प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
- मुख्य परीक्षा (Mains Exams)
- इंटरव्यू Interview)
SBI PO परीक्षा पैटर्न (SBI PO Exam Pattern)
प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
- यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है जिसमे बहुविकलीय प्रश्न पूछे जाते है| इसमें सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाता है तथा गलत उत्तर के लिए ⅓ अंक काट लिया जाता है|
- इस परीक्षा में मात्रात्मक योग्यता, रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा से कुल 100 प्रश्न पूछे जाते है प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है इन्हे हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है|
Subjects No. of Questions No. of Marks Time(In Minutes) मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude) 35 35
60 Minutesरीजनिंग (Reasoning) 35 35 अंग्रेजी भाषा (English Language) 30 30
मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
- यह परीक्षा भी कंप्यूटर आधारित ही आयोजित की जाती है तथा इसमें ⅓ अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है|
- मुख्य परीक्षा में रीजनिंग और कंप्यूटर योग्यता, डेटा विश्लेषण और व्याख्या, सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता, अंग्रेजी भाषा से कुल 155 प्रशन पूछे जाते है जो 200 अंक के होते है इन्हे हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है|
- इन प्रश्नों को हल करने के बाद वर्णनात्मक परीक्षण होता है जिसमें 2 प्रश्न पूछे जाते है जो कुल 25 अंक के होते है जिन्हे हल करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाता है|
Subjects No. of Questions No. of Marks Time(Minutes) रीजनिंग और कंप्यूटर योग्यता (Reasoning and Computer Aptitude) 40 50
3 Hoursडेटा विश्लेषण और व्याख्या (Data analysis and interpretation) 30 50 सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता (General/Economy/Banking Awareness) 50 60 अंग्रेजी भाषा (English Language) 35 40 Total 155 200 वर्णनात्मक परीक्षण (Descriptive Test) 02 50 30
SBI PO सिलेबस 2024 (SBI PO Syllabus 2024)
प्रारंभिक परीक्षा सिलेबस (Preliminary Exam Syllabus)
Subjects | Topics |
---|---|
मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude) |
|
अंग्रेजी भाषा (English Language) |
|
रीजनिंग (Reasoning) |
|
मुख्य परीक्षा सिलेबस (Mains Exam Syllabus)
Subjects | Topics |
---|---|
सामान्य/अर्थव्यवस्था/बैंकिंग जागरूकता (General/Economy/Banking Awareness) |
|
अंग्रेजी भाषा (English Language) |
|
रीजनिंग (Reasoning) |
|
Subjects | Topics |
---|---|
डेटा विश्लेषण और व्याख्या (Data analysis and interpretation) |
|
कम्प्यूटर (Computer) |
|
SBI PO वेतन (SBI PO Salary)
- SBI PO का मासिक वेतन 41960 रुपए से 73000 रुपए तक होती है|