SBI SO Full Form - Exam Pattern & Syllabus 2024

SBI SO Full Form - Exam Pattern & Syllabus 2024


SBI SO - हैलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम एसबीआई स्पेशलिस्ट अधिकारी के बारे में जानेंगे| क्या आप भी SBI SO की परीक्षा देना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है| बहुत से अभ्यर्थियों का परीक्षा में असफल होने का एक कारण परीक्षा के बारे में पूरी और सही जानकारी न होना भी है, जिस कारण उन्हें परीक्षा को पास करने में काफी लंबा समय लग सकता है| हम इस आर्टिकल में आपको SBI SO परीक्षा से संबधित पूरी व सही जानकारी सरल भाषा में  प्रदान करेंगे| अगर आपको इस परीक्षा से संबधित को भी प्रश्न है तो हमे ईमेल या कॉमेंट के जरिए पूछ सकते है और किसी भी परिक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमे कमेंट के जरिए बता सकते है|

SBI SO क्या है? (What is SBI SO)

SBI SO Full Form - State Bank of India Specialist Officer है जिसे हिंदी में भारतीय स्टेट बैंक स्पेशलिस्ट अधिकारी कहा जाता है| एसबीआई भारत की सबसे बड़ी व्यावसायिक बैंक है| स्पेशलिस्ट अधिकारी का काम बैंक के बिलों को आहरण, क्रय विक्रय की सुविधा प्रदान करना, बैंक के फंड को सुरक्षा में निवेश करना और ऋण पत्र जारी करना व प्रसारित करना आदि होता है| SBI SO में अलग अलग पद शामिल है इस पद के लिए परिक्षा IBPS (Institute of Banking Personnel Selection) द्वारा आयोजित किया जाता है, इसका काम भारत की सभी सार्वजनिक बैंकों में रिक्त पदों के लिए परीक्षा आयोजित करना होता है|

SBI SO पात्रता मापदंड (SBI SO Eligibility Criteria)

Post Name Max. Age Qualification
Assistant Manager(Security Analyst) 30 Yrs. (BA/B.Tech In Computer Science/Electronics & Telecommunication OR M.SC In Computer Science/M.SC(IT)/MCA From Government Recognized University OR Institute Only) + 2 Years Exp.
Deputy Manager (Security Analyst) 35 Yrs. (BE/B.Tech In Computer Science/Information Technology/Electronics & Telecommunications From Government Recognized University or Institute Only) + 5 Yrs. Exp.
Manager (Security Analyst) 38 Yrs. (BE/B.Tech In Computer Science/Information Technology/Electronics & Telecommunication OR M.SC(Computer Science) M.SC (IT)/MCA OR M.Tech In Cyber Security From Government Recognized University or Institute) + 7 YRs. Exp.
Assistant General Manager (Application Security) 42 Yrs. (BE/B.Tech In Computer Science/Electronics Communication/Informational Technology/Cyber Security OR MCA/MSC In Computer Science/MSC(IT) OR M.Tech In Cyber Security From Government Recognized University or Institute Only)


SBI SO चयन प्रक्रिया (SBI SO Selection Process)

  • कम्प्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Test)
  • साक्षात्कार (इंटरव्यू)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

SBI SO परीक्षा पैटर्न (SBI SO Exam Pattern)

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Test)

  • SBI SO परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है जिसमे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं इस परिक्षा में नेगेटिव मार्किंग ¼ अंक की होती है| यह परीक्षा दो खंडों में आयोजित की जाती है|
  • खंड-1 में रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता से 120 प्रशन पूछे जाते हैं एक प्रशन एक अंक का होता है इन प्रश्नों को हल करने के लिए 90 मिनट का समय दिया जाता है| 
  • खंड-2 में सामान्य आईटी ज्ञान तथा भूमिका से आधारित प्रश्न पूछे जाते है|





    खंड-
    Subjects Time(Minute) No. of Questions No. of Marks
    रीजनिंग (Reasoning)

    90 (Minutes)
    50 50
    अंग्रेजी भाषा (English Language) 35 35
    मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude) 35 35

    खंड-2
    सामान्य आईटी ज्ञान (General IT Knowledge)
    70 (Minutes)
    25 50
    भूमिका से आधारित (पोस्ट संबंधित) (Based on role (post related) 50 100


साक्षात्कार (Interview)

  • ऑनलाइन परिक्षा के बाद अभ्यर्थियों के रिजल्ट के आधार पर उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाता है और जिनका नाम शॉर्टलिस्टमें शामिल किया जाता है| 
  • अभ्यर्थियों से इंटरव्यू में सामान्य ज्ञान, विश्लेषणात्मक और संचार कौशल की जांच की जाती है यह कुल 25 अंको के लिए आयोजित किया जाता है| 

SBI SO सिलेबस 2024 (SBI SO Syllabus 2024)

Subjects Topics





Reasoning(रिजनिंग)
  • इनपुट और आउटपुट (Input and Output)
  • निर्धारण (Scheduling)
  • मौखिक तर्क (Verbal Reasoning)
  • न्यायवाक्य (Syllogism)
  • बैठने की व्यवस्था (Sitting Arrangement)
  • डबल लाइनअप (Double Lineup)
  • दिशाएं एव दूरियां (Direction and Distance)
  • रक्त सम्बन्ध (Blood Relation)
  • क्रम और रैंकिंग (Ordering and Ranking)
  • कोडिंग और डिकोडिंग (Coding and Decoding)
  • डेटा पर्याप्तता ( Data Sufficiency)
  • कोड असमानताएं (Code Inequalities)
  • पहेली (Puzzles)






मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude)
  • प्रतिशत (Percentage)
  • HCF/LCM
  • अनुपात और समनुपात (Ratio and Proportion)
  • संख्या पद्धति (Number System)
  • संख्यात्मक गणना ( Whole Numbers)
  • दशमलव (Decimal)
  • क्षेत्रमिति (Mensuration)
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and Compound Interest)
  • लाभ और हानि (Profit & Loss)
  • समय दूरी और चाल (Time, Speed and Distance)
  • ओसत (Average)
  • सरलीकरण (Simplification)
  • आयु संबंधित समस्या (Age Problem)




English Language
  • Vocabulary
  • Verbal Ability
  • Reading Comprehension
  • English Grammar
  • Para Jumbles
  • Error Collection
  • Fill in the Blank
  • Synonyms-Antonyms
  • Active and Passive voice






सामान्य आईटी ज्ञान (General IT Knowledge)
  • सामान्य शर्ते(Basic Terms)
  • प्रोग्रामिंग भाषा C, C++ और OOPS (Programming Language C, C++ and OOPS)
  • मोबाइल प्रौद्योगिकी (Mobile Technologies)
  • डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक्स (Digital Electronics)
  • एकीकृत सर्किट (Integrated Circuit)
  • डेटा संरचना (Data Structure)
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग (Software Engineering)
  • कंपाईलर डिज़ाइनर (Compiler Designer)
  • कंप्यूटर संगठन और माइक्रोप्रोसेसर (Computer Organization & Microprocessor)
  • डेटा संचार और नेटवर्किंग (Data Communication & Networking)
  • ऑपरेटिंग सिस्टम और सिस्टम प्रोग्रामिंग (Operating system and System Programming)
  • डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली (Database Management System)
  • साइबर सुरक्षा और खतरे (Cyber Security & Threats)

SBI SO Salary


Post Name Salary (Per Month)
Assistant Manager(Security Analyst) 36000-63780/-
Deputy Manager(Security Analyst) 48170-69810/-
Manager(Security Analyst) 63840-78230/-
Assistant General Manager(Application Security) 89890-100350/-



एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने