What is the JEE Advanced Exam? जानिए पूरी जानकारी हिंदी में
नमस्ते दोस्तों मैं विशाल आपका officialnaukari.in के इस छोटे से महत्वपूर्ण आर्टिकल पर आपका स्वागत करता हूं| आशा करता हूं कि आप सभी खुशहाल एवं ठीक होंगे तो आज हम बात करने वाले है| JEE Advanced परीक्षा के बारे में पिछले आर्टिकल में हमने JEE Mains के बारे में जाना था उम्मीद करता हूं कि आपको वह आर्टिकल पसंद आया होगा|
इसे भी पढ़े:- JEE Mains Kya Hai
JEE Advanced क्या है?(What is JEE Advanced?)
JEE Advanced परीक्षा JEE Mains परीक्षा की तरह ही एक Entrance परीक्षा ही है लेकिन JEE Advanced और JEE Mains परीक्षा में बहुत अंतर है| इस परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए आपको JEE Mains परीक्षा पास करनी होगी और टॉप 2.5 लाख विद्यार्थियों में आना होगा| इस परीक्षा को पास करने के बाद आपको भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश मिलता है जिसमें आपको डिग्री करने पर एक बहुत अच्छा सैलरी पैकेज मिलता है| यह परीक्षा भारत में सबसे कठिन परीक्षाओं में दूसरे नंबर पर आता है|
JEE Advanced परीक्षा कौन Conduct करवाता है?
JEE Advanced परीक्षा को National Testing Agency(NTA) द्वारा आयोजित किया जाता है लेकिन 2023 से पहले इस परीक्षा को Joint Admission Board(JAB) द्वारा आयोजित करवाया जाता था|
JEE Advanced के बाद कहां Admission मिलता है?
जब आप JEE Advanced परीक्षा पास कर लेते है तो आपको भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में Admission मिलता है(IITs, NITs, IIITs और अन्य प्रमुख कॉलेज)
JEE Advanced के बाद मिलने वाले कॉलेज
Indian Institutes of Technology (IITs)
- IIT Kharagpur
- IIT Bombay
- IIT Madras
- IIT Kanpur
- IIT Delhi
- IIT Guwahati
- IIT Roorkee
- IIT Bhubaneswar
- IIT Gandhinagar
- IIT Hyderabad
- IIT Jodhpur
- IIT Patna
- IIT Ropar
- IIT Varanasi
National Institutes of Technology (NITs)
- NIT Trichy
- NIT Warangal
- NIT Surathkal
- NIT Calicut
- NIT Allahabad
- NIT Bhopal
- NIT Jamshedpur
- NIT Kurukshetra
- NIT Raipur
- NIT Silchar
Indian Institutes of Information Technology (IIITs)
- IIITs Hyderabad
- IIITs Allahabad
- IIITs Gwalior
- IIITs Jabalpur
- IIITs Kancheepuram
अन्य प्रमुख कॉलेज
- Indian Institute of Science (IISC)
- Indian Institute of Space Science and Technology (IIST)
- Rajiv Gandhi Institute of Petroleum Technology(RGIPT), Rae Bareli
- Indian Institute of Petroleum and Energy (IIPE), Visakhapatnam
JEE Advanced Eligibility
JEE Advanced परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए आपका JEE Mains परीक्षा पास होना अनिवार्य है और किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय बोर्ड से 12th पास होना अनिवार्य है|
12th कक्षा में जनरल/ओबीसी वर्ग के विद्यार्थियों को 75% तथा SC/St वर्ग के विद्यार्थियों के 65% अंक होना अनिवार्य है|
JEE Advanced Exam Pattern
- यह परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित होती है इसमें दो पेपर होते हैं जिनको हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है|
- दोनों पेपरों में भौतिक विज्ञान, रासायनिक शास्त्र, तथा गणित से प्रश्न पूछे जाते है प्रत्येक विषय से 18 प्रश्न होते है|
- इस परीक्षा में Single Correct Answer Type तथा Multiple Correct Answer वाले प्रश्नों में ¼ अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है लेकिन Numerical Correct Answer Type प्रश्नों में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है|