SSC CPO क्या है? Ssc Cpo kya hai योग्यता, वेतन और परीक्षा पैटर्न

SSC CPO क्या है? योग्यता, वेतन और परीक्षा पैटर्न की संपूर्ण जानकारी


हेलो दोस्तो आशा है कि आप सभी ठीक होंगे| अगर आप भी CAPF में Sub Inspector (SI) तथा Assistant Of Sub Inspector (ASI) बनना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है| इस आर्टिकल में जानेंगे की एसएससी सीपीओ क्या है? इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? सिलेबस क्या है? एग्जाम पैटर्न क्या होगा तथा पद और वेतन के बारे में भी विस्तार से जानेंगे|

SSC CPO क्या है?

SSC CPO का पूरा नाम Staff Selection Commission Central Police Organization है जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग केंद्रीय पुलिस संस्था कहते है| एसएससी सीपीओ परीक्षा को एसएससी द्वारा करवाया जाता है,यह परीक्षा हर साल कराई जाती है| एसएससी सीपीओ में अलग अलग विभागो में सब इंस्पेक्टर तथा असिस्टेंट ऑफ सब इंस्पेक्टर के पद निकाले जाते है| जो इस प्रकार है- CRPF, CISF, SSB,ITBP,BSF,CAPFs आदि|

SSC CPO की शैक्षणिक योग्यता 

  • SSC CPO में आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है,किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से| इस परीक्षा में ग्रेजुएशन में न्यूनतम अंक निर्धारित नहीं है|
  • अगर आप दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होना चाहते है तो आपके पास मोटरसाइकिल/मोटर कार का ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है| ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन से एक साल पहले जारी किया गया होना चाहिए उससे कम समय का नही|

SSC CPO की आयु सीमा

एसएससी सीपीओ परीक्षा में आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 25 वर्ष होना अनिवार्य है| कुछ वर्ग के अभियार्थियो के लिए आयु में छूट दी गई है| जो इस प्रकार है-

  • सामान्य वर्ग -    20 वर्ष से 25 वर्ष 
  • ओबीसी श्रेणी -  20 वर्ष से 28 वर्ष (3 वर्ष की छूट)
  • एससी/एसटी वर्ग - 20 वर्ष से 30 वर्ष तक (5 वर्ष की छूट)
  • भूतपूर्व सैनिक - सामान्य तिथि के अनुसार वास्तविक आयु से प्रदान की गई सैन्य सेवा को घटाने के 3 वर्ष बाद

SSC CPO चयन प्रक्रिया 

अगर आप एसएससी सीपीओ की परीक्षा देना चाहत3 है,तो इसका सिलेक्शन प्रोसेस जानना आपके लिए बहुत जरुरी है| एसएससी सीपीओ की परीक्षा 4 स्टेज में पूर्ण की जाती है|

  • Pre Exam(Paper-1)
  • Physical examination (PET/PST)
  • Mains Exam(Paper-2)
  • Medical Examination

SSC CPO परीक्षा पैटर्न 

Pre Exam(Paper-1)

  • SSC CPO के पेपर-1 में जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश लैंग्वेज, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड| इन चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते है| पेपर1 परीक्षा कंप्यूटर आधारित कराई जाती है,जिसमे बहु विकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है|
  • इन चारो विषयों में प्रत्यक से 50 50 प्रश्न पूछे जाते है,जो कुल 200 नंबर के होते है| इन्हे हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है तथा इसमें नेगेटिव मार्किंग 0.25 नंबर की होती है|

Physics Examination (PET/PST)

SSC CPO का फिजिकल दो भागो में कराया जाता है| फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट में अभियार्थियों की लंबाई,भार,और सीना मापा जाता है| फिजिकल एंडोरेंस टेस्ट में दौड़,लंबी कूद,ऊंची दौड़ और गोला फेंक कराया जाता है|

Physical Standard Test(PST)

फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट परीक्षा में भाग लेने से पहले अभियार्थियों को प्री परीक्षा (पेपर-1) पास करना होगा

वर्ग लंबाई(cm.) सीना(cm.)
सामान्य/ओबीसी (पुरुष) 170 80-85
सामान्य/ओबीसी (महिला) 157 -------
एससी/एसटी (पुरुष) 162.5 77-82
एससी/एसटी (महिला) 154 -------
पुरुष अभ्यर्थी जो पहाड़ी क्षेत्र से आते है जैसे गढ़वाल, कश्मीर,हिमाचल,लद्दाख, कुमाऊं,गोरखास,उत्तर पूर्वी राज्य आदि| 165 80-85
महिला अभ्यर्थी जो पहाड़ी क्षेत्र से आते है जैसे गढ़वाल, कश्मीर,हिमाचल,लद्दाख, कुमाऊं,गोरखास,उत्तर पूर्वी राज्य आदि| 155 ----
  

Physical Endurance Test (PET)

पुरुष के लिए

  • 100 मीटर दौड़ 16 सेकंड में
  • 1600 मीटर दौड़ 6 मिनट में 
  • लंबी कूद 12 फीट तीन चांस में 
  • ऊंची कूद 4 फीट तीन चांस में
  • गोला फेंक(7.25kg) 14.8 फीट तीन चांस में

महिला के लिए 

  • 100 मीटर दौड़ 18 सेकंड में 
  • 800 मीटर दौड़ 4 मिनट में 
  • लंबी कूद 9 फीट तीन चांस में 
  • ऊंची कूद 3 फीट तीन चांस में

Mains Exam (paper-2)

  • SSC CPO के मुख्य परिक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज और कंपरहेंशन से प्रश्न पूछे जाते है| यह परीक्षा को। को। कंप्यूटर आधारित होती है जिसमे बहु विकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है|
  • एसएससी सीपीओ की मुख्य परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे जाते है जो कुल 200 अंक के होते है| इसमें नेगेटिव मार्किंग 0.25 नंबर की होती है|

Medical Examination 

चिकित्सा परीक्षण में अभ्यर्थी की फिजिकल हेल्थ और मेंटल हेल्थ जांची जाती है| यह जांच राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के अस्पताल में की जाती है| अगर कोई अभ्यर्थी मेडिकल एग्जाम में अनफिट हो जाता है तो उसे ठीक करने के लिए 15 दिन का समय दिया जाता है|

Eyes Test

  • अभ्यर्थी की न्यूनतम दृष्टि 6/6 होनी चाहिए तथा अधिकतम दृष्टि 6/9 होनी चाहिए बिना किसी चस्मे या लेंस के|
  • अगर अभ्यर्थी बाएं हाथ से काम करने वाला है तो उसकी बाएं आंख सही होनी चाहिए| तथा दांए हाथ से काम करने वाला है तो उसकी दाहिनी आंख सही होनी चाहिए|

मेंटल हेल्थ

एसएससी सीपीओ के मेडिकल एग्जाम में अभ्यर्थी की मेंटल हेल्थ जांची जाती है जैसे कानों की जांच ,दांतो की जांच आदि|अभ्यर्थी के शरीर पर टैटू नही होना चाहिए अगर है तो ¼ से छोटा होना चाहिए|

शारीरिक अंगों की जांच

  • नेत्र परीक्षण
  • घुटने का परीक्षण
  • रंग अंधापन परीक्षण
  • फुट नॉक टेस्ट
  • हाथ संचलन परीक्षण
  • मूत्र परीक्षण
  • रक्त परीक्षण
  • छाती का एक्स - रे 
  • कान का परीक्षण
  • दाँत परीक्षण
  • लेसिक सर्जरी 
  • वैरिकाज - वेंस 
  • भुजा परीक्षण
  • बबासीर परिक्षण 

महत्वपूर्ण दस्त्तावेज 

  • Aadhar card
  • Voter I'd
  • Pan card
  • Passport
  • Driving license
  • Resident certificate
  • NCC certificate
  • No objection certificate
  • Govt.school/College id card
  • Employer id(Govt. PSU.)
  • Matriculation/Secondary certificate
  • Education qualification certificate
  • Cast certificate
  • Discharged certificate, discharged from Arms Forces

SSC CPO Syllabus 

Pre Exam(Paper-1) Syllabus

  • General Intelligence and Reasoning
  • General knowledge and General Awareness
  • Quantitative Aptitude
  • English Comprehension

General Intelligence and Reasoning Topics

  • Analogies
  • Similarities and Differences
  • Space Visualization
  • Spatial Orientation
  • Problem Solving
  • Analysis
  • Judgment
  • Decision making
  • Visual Memory
  • Discrimination
  • Observation
  • Relationship Concept
  • Arithmetical Reasoning And Figural Classification
  • Arithmetical Number Series
  • Non-verbal series
  • Coding and decoding
  • Statement conclusion
  • Syllogistic reasoning
  • Semantic Analogy
  • Semantic Classification
  • Symbolic/number classification
  • Figural series
  • Indexing
  • Address matching
  • Date & city matching/classification of center code/roll number
  • Small & capital letter/ number coding
  • Decoding and classification
  • Embedded Figural
  • Critical thinking
  • Word building 
  • Numerical operation
  • Symbolic Operation
  • Trends
  • Space Orientation
  • Space Visualization
  • Venn Diagram
  • Drawing Inferences
  • Purchase hole/pattern folding & unfolding
  • Figural pattern-folding and completion
  • Emotional intelligence
  • Social intelligence

General knowledge and General Awareness Topics

  • History
  • Culture
  • Geography
  • Economic Scene
  • General Polity
  • Indian Constitution
  • Scientific Research
  • Indian and its neighboring Countries especially history
  • General science
  • Awards and honors
  • Books and Authors
  • Sports

Quantitative Aptitude Topics 

  • Percentage
  • Ratio and Proportion
  • Square root 
  • Average
  • Simple/compound interest
  • Profit & Loss
  • Discount
  • Partnership
  • Mixture & Allegation
  • Time, Distance and work
  • Graphs of linear equations
  • Triangle and it's different types of center
  • Similarity triangle
  • Circle
  • Tangent line
  • Angle mode by a chord of a circle
  • Tangent to two or more circles
  • Frequency polygon
  • Bar diagram,pie chart
  • Regular polygon
  • Perpendicular prism
  • Perpendicular circular cone
  • Right circular cylinder sphere
  • Hemispherical
  • Rectangular parallelogram
  • Right pyramid triangular & square base
  • Trigonometric ratio
  • Degree and radian measurement
  • Standard identity
  • Complementary
  • Height and distance
  • Rectangles

English Comprehension Topics 

  • Spot the Error
  • Fill in the Blank
  • Synonyms/Homonyms
  • Antonyms
  • Spelling/Detecting Mis-Spell Words
  • Idioms and phrases
  • One word Substitution
  • Improvement of sentences 
  • Active/passive voice
  • Direct/indirect speech
  • Para-jumbles
  • Cloze Passage & Reading
  • Comprehension

SSC CPO Mains(Paper-2) Syllabus

  • English language and Comprehension

English language and Comprehension Topics

  • Error Recognition
  • Fill in the Blank
  • Vocabulary
  • Spellings
  • Grammar
  • Sentence structure
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Sentence Completion
  • Phrases and idiomatic

SSC CPO में पदों की लिस्ट

  • Sub inspector In Delhi police
  • Sub inspector In Border Security Force
  • Sub inspector In Central Industrial security Force
  • Sub inspector In Central Reserve Police Force
  • Sub inspector In Indo-Tibetan Border Police Force
  • Sub inspector In Sashastra Seema Bal

SSC CPO में वेतन 

  • Sub Inspector In Delhi Police - 35400-112400/-
  • Sub Inspector In CAPFs - 35400-112400/-
  • Assistant In CISF - 29200-92300/-

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:-

Q. SSC CPO में कोन कोन सी पोस्ट होती है?

Ans. SSC CPO एक ग्रेजुएशन लेवल की परीक्षा है|जिसमे अभ्यर्थियों को असिस्टेंट ऑफ सब इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर जैसे पदों पर नियुक्त किया जाता है|

Q. SSC CPO का वेतन कितना है?

Ans. SSC CPO में असिस्टेंट ऑफ सब इंस्पेक्टर का वेतन 29200-92300 तक होता है तथा  सब इंस्पेक्टर का वेतन 35400-112400 तक होता है|

Q. SSC CPO की फुल फॉर्म क्या है?

Ans. SSC CPO की फुल फॉर्म Staff Selection Commission Central Police Organization है जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग केंद्रीय पुलिस सगंठन कहते है|


Latest SSC Jobs Description
RPF Recruitment Read More
JHC Clerk assistant recruitment read more
Army TGC140 Recruitment Read More
SECR Apprentice Recruitment Read More
SSC CHSL Recruitment Read More
SSC CGL Recruitment Read More
SSC MTS Recruitment Read More
SSC JE Recruitment Read More

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu