RRB Group-d Eligibility Criteria 2024 - Age Limit, Exam Pattern & Syllabus

RRB Group-d Eligibility Criteria 2024 - Age Limit, Exam Pattern & Syllabus

RRB Group - D:-  दोस्तों आपने RRB ग्रुप d परीक्षा के बारे में सुना तो जरूर होगा| क्योंकि यह परीक्षा रेलवे में काफी प्रचलित है अगर आप भी इस ग्रुप डी में नौकरी करना चाहते है तो पहले आपको इस परीक्षा के बारे में जानना बहुत जरूरी है| और आज के इस आर्टिकल में हम इस परीक्षा के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे जिससे आपको इस परीक्षा की तैयारी करने में कोई कठिनाई का सामना न करना पड़े| इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए आप हमे कमेंट या ईमेल के जरिए सूचित कर सकते है|

RRB ग्रुप-डी क्या है? (What is RRB Group-d)

रेलवे में लाखों अभ्यर्थी नौकरी पाना चाहते है चाहे वो RRB ALP, RRB NTPC हो या RRB ग्रुप-डी| अगर बात करे ग्रुप-डी की तो इसमें 10th पास अभ्यर्थी भी हिस्सा ले सकते है, रेलवे में ग्रुप-D में रेलवे की पटरियों, स्टोर, कोच और अपार्टमेंट की देखभाल करने का काम होता है तथा पटरियों में कुछ परेशानी आने पर उन्हें ठीक करने का काम भी होता है| इसमें आपको वेतन भी काफी अच्छा दिया जाता है|

RRB ग्रुप डी पात्रता (RRB Group-d Eligibility)

RRB ग्रुप-डी आयु सीमा (RRB Group-d Age Limit)

रेलवे गुप-D के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है तथा अधिकतम आयु सीमा 33 वर्ष होनी चाहिए| कुछ विशेष वर्गो के लिए आयु सीमा में छूट प्रदान की गई|

Category Age Relaxation
Obc(Non-Creamy Layer) 3 Yrs.
Sc/St 5 Yrs.
Ex. Servicemen 3 Yrs.
PwBD (UR) 10 Yrs.
PwBD (Obc) 13 Yrs.
PwBD (Sc/St) 15 Yrs.


RRB ग्रुप-डी शैक्षणिक योग्यता (RRB Group-d Qualification)

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय बोर्ड से 10th कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है|

RRB ग्रुप-डी चयन प्रक्रिया (RRB Group-d Selection Process)

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
  • शारीरिक क्षमता परीक्षा (PET)
  • दस्तावेज सत्यापन 
  • मेडिकल टेस्ट

RRB ग्रुप-डी परीक्षा पैटर्न (RRB Group-d Exam Pattern)

कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)

  • यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है| 
  • इस परीक्षा में मात्रात्मक योग्यता, रीजनिंग, समान्य विज्ञान, समान्य जागरूकता से 100 प्रशन पूछे जाते है, प्रत्येक प्रशन 1 अंक का होता है|
  • सभी प्रश्नों को हल करने के लिए 90 मिनिट का समय दिया जाता है तथा इसमें सही उत्तर पर 1 अंक दिया जाता है और गलत उत्तर पर ⅓ अंक काट लिए जाता है| pwbd छात्रों के लिए 120 मिनिट दिए जाते है|

    Subjects No. of Questions Marks Time
    मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude) 25 25

    90 Minutes
    रीजनिंग (Reasoning) 30 30
    समान्य विज्ञान (General Science) 25 25
    समान्य जागरूकता (General Awareness) 20 20


शारीरिक क्षमता परीक्षा(Physical Efficiency Test)

पुरुष के लिए (For Male) महिला के लिए (For Women)
35 किलोग्राम वजन को 2 मिनिट में 100 मीटर की दूरी तक बिना जमीन पर टिकाए लेकर जाना होता है| 20 किलोग्राम वजन को 2 मिनिट में 100 मीटर दूरी तक बिना जमीन पर टिकाए लेकर जाना होता है|
1 किलोमीटर दौड़ 4 मिनट 15 सेकंड में पूर्ण करनी होती है| 1 किलोमीटर दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड में पूर्ण करनी होती है|


RRB ग्रुप-डी सिलेबस (RRB Group-d Syllabus)

Subjects Topics
सामान्य विज्ञान (General Science) CBSE बोर्ड से 10th कक्षा के रासायनिक विज्ञान, भौतिक विज्ञान और जीव विज्ञान|
मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude) संख्या पद्धति (Number System)
LCM/HCF
दशमलव (Decimal)
भिन्न (Fraction)
अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
बोड़मास (Bodmas)
समय, कार्य और दूरी (Time, Work and Distance)
क्षेत्रमिति (Mensuration)
प्रतिशत(Percentage)
बीज गणित (Algebra)
सरल, और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple and Compound Interest)
लाभ और हानि (Profit & Loss)
प्राथमिक सांख्यिकी (Elementary Statistics)
आयु गणना (Age Calculation)
ज्यामिति और त्रिकोणमिति (Geometry and Trigonometry)
वर्गमूल (Square Root)
कैलेंडर और घड़ी (Calendar and Clock)
पाइप ओर टंकी (Pipes and Cistern)
रीजनिंग (Reasoning) संख्या श्रृंखला (Number Series)
वर्णमालाएं (Alphabet)
कोडिंग और डिकोडिंग (Coding and Decoding)
उपमाएं (Analogies)
गणितीय संचालन (Mathematical Operation )
सिलॉजिज़्म (Syllogisms)
संबंध (Relation)
डाटा व्याख्या और पर्याप्तता (Data Interpretation & Sufficiency)
जंबलिंग (Jumbling)
वेन आरेख (Venn Diagram)
समानताएं और अंतर (Similarities & Differences)
निष्कर्ष और निर्णय लेना (Conclusion & Decision Making)
वर्गीकरण (Classification)
कथन तर्क और धारणाएं (Statements & Assumptions)
विश्लेषणात्मक तर्क (Analytical Reasoning)
दिशाएं (Direction)
सामान्य जागरूकता (General Awareness) विज्ञान और प्रौद्योगिकी (Science and Technology)
व्यक्तित्व (Personality)
अर्थशास्त्र (Economics)
संस्कृति और खेल (Culture and Sport)
करेंट अफेयर्स (Current Affairs)
भूगोल (Geography)
भारतीय इतिहास (Indian History)
भारतीय राजनीति और संविधान (Indian Politics and Constitution)
सामान्य नीति (general Policy)
वैज्ञानिक अनुसंधान (scientific research)


RRB ग्रप-डी में पदों के नाम (RRB Group-d Posts Name)

  1.  ट्रैक मशीन सहायक (Assistant Track Machine)
  2. अस्पताल सहायक (Hospital Assistant)
  3. स्विचमैन (Pointsman)
  4. सहायक (Assistant)
  5. गेटमैन (Gateman)
  6. सहायक TL & AC (इलेक्ट्रिकल) (असिस्टेंट TL & AC (Electrical)
  7. सहायक डिपो (स्टोर) (Assistant Depot (Store)
  8. सिग्नल और दूरसंचार (Signal and Telecommunication)
  9. सहायक कर्षण वितरण(इलेक्ट्रिकल) (Assistant Traction Distribution (Electrical)
  10. हेल्पर (Helper)
  11. ट्रैक अनुरक्षक (Track Maintainer)
  12. सहायक कार्य (Assistant Work)
  13. सहायक लोको शेड (इलेक्ट्रिकल) Assistant Loco Shed (Electrical)
  14. सहायक(कैरिज और वैगन) (मैकेनिकल)(Assistant (Carriage & Wagon) Mechanical)

RRB ग्रुप-डी वेतन (RRB Group-d Salary)

  • RRB ग्रुप-डी में मासिक वेतन 18000 से 56900 रुपए दिया जाता है जिसमे कई भत्ते शामिल है|






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu