G-NXXQ2Q7EJN UPHESC Assistant Professor Recruitment 2025: Pattern & Syllabus in Hindi

UPHESC Assistant Professor Recruitment 2025: Pattern & Syllabus in Hindi

UPHESC Assistant Professor Recruitment 2025: Pattern & Syllabus in Hindi

UPHESC Assistant Professor Recruitment 2025: Pattern & Syllabus in Hindi

हेलो दोस्तों। UPHESC द्वारा अस्सिटेंट प्रोफेसर के पदों पर नोटिफिकेशन 2025 जारी कर दिया है। जिसमें अस्तिस्टेंट के कुल 107 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23/05/2025 को शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार 12/06/2025 से पहले अपना आवेदन कर सकते है। इस परीक्षा के बारे पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे क्योंकि इस परीक्षा के बारे में हम विस्तार से चर्चा करेंगे। इस परीक्षा के कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करेंगे जैसे यह परीक्षा क्या है, इसके लिए योग्यता और आयु सीमा क्या होनी चाहिए, एप्लीकेशन फीस कितनी होती है, परीक्षा पैटर्न और सिलेब्स क्या होता है और पंजीकरण कैसे कर सकते है। चलिए विस्तार से चर्चा करते है-


UPHESC असिस्टेंट प्रोफेसर क्या है?(What is UPHESC Assistant Professor?)

UPHESC Full Form - Uttar Pradesh Higher Education Service Commission है जिसे हिंदी में उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग कहते है। जो उतर प्रदेश के सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रिंसिपल, लाइब्रेरियन जैसे पदों पर परीक्षा आयोजित करता है। अभी वर्तमान में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर नोटिफिकेशन जारी किया है जिसकी आवेदन प्रक्रिया 23/05/2025 से शुरू हो गई है। UPHESC का मुख्यालय प्रयागराज में है। इच्छुक उम्मीदवार 12/06/2025 से पहले आप इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते है। जो उम्मीदवार कॉलेजों में शिक्षक बनने चाहते है उनके उम्मीदवारों के लिए यह एक बेहतरीन अवसर हो सकता है। 


UPHESC असिस्टेंट प्रोफेसर पात्रता मापदंड(UPHESC Assistant Professor Eligibility Criteria)

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 55% अंक होने अनिवार्य है, तथा साथ में UGC - NET/ SET/SLET उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • UGC 2009 के नियम के अनुसार जिन उम्मीदवारों ने Ph.D पूरी कर ली है उन्हें NET/SLET/SET परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है।
  • असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा सुनिश्चित नहीं है लेकिन न्युक्ति के समय आयु ओर अनुभव को ध्यान में रखा जा सकता है।

UPHESC असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन फीस/तिथियां (UPHESC Assistant Professor Important Dates/Fee)


Important Dates Application Fee
Application Start 23/05/2025 General/OBC/EWS 2000/-
Apply Online (Last Date) 12/06/2025 SC / ST / PH 1000/-
Fee Payment (Last Date) 13/06/2025 Fee Pay Online Mode (Debit/Credit Card and Net Banking)


UPHESC असिस्टेंट प्रोफेसर परीक्षा पैटर्न 2025 (UPHESC Assistant Professor Exam Pattern 2025)

  • असिस्टेंट प्रोफेसर के पद लिए परीक्षा ऑफलाइन मोड पर जिसमें पेन पेपर के माध्यम से आयोजित की जाती है। 
  • इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है जिसमें कुल प्रश्नों 100 पूछे जाते है जो कुल 200 अंक के होते है इन्हें हाल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है।
  • प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है लेकिन इन परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग देखने को नहीं मिलती है जोकि उम्मीदवारों के लिए कही न कही एक परीक्षा मोड आसान हो जाता है।
  • UPHESC Assistant Professor के लिए दो विषयों से प्रश्न पूछे जाते है जिनमें सामान्य जान ओर संबंधित विषय(वैकल्पिक) शामिल है।


भाग विषय प्रश्नों की संख्या कुल अंक
भाग-I सामान्य ज्ञान 30 60
भाग-II संबंधित विषय (वैकल्पिक) 70 140
कुल - 100 200


UPHESC असिस्टेंट प्रोफेसर साक्षात्कार (UPHESC Assistant Professor Interview)

जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा को पास कर लेता है उन उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है जो कुल 30 अंकों का होता है इसमें उमीदवार के शिक्षा, शोध कार्य और चयनित विषय से प्रश्न पूछे जाते है। उम्मीदवार द्वारा चयनित विषय में गहरी समझ होनी अनिवार्य है।


UPHESC असिस्टेंट प्रोफेसर सिलेबस 2025 (UPHESC Assistant Professor Syllabus 2025)

सामान्य जान (General Knowledge)

  • भारतीय इतिहास एवं संस्कृति(Indian History and Culture)
  • भारतीय संविधान एवं राजनीति(Indian Constitution and Politics)
  • भारतीय अर्थव्यवस्था(Indian Economy)
  • भारतीय एवं विश्व भूगोल(Indian and World Geography)
  • पर्यावरण एवं पारिस्थितिक(Environment and Ecology)
  • समसामयिकी घटनाएं(Current Affairs)
  • शिक्षण एवं शोध अभिवृति(Teaching and Research Attitude)
  • सूचना एवं शोध अभिवृति(Information and Research Attitude)

विषय आधारित प्रश्न

उदाहरण:- 

  • हिंदी: हिंदी साहित्य, काव्यशास्त्र, भाषा विज्ञान, आधुनिक गद्य ओर पद्य साहित्य, निबंध समालोचना आदि।
  • English: British Literature, American Literature, Literary Theory, Grammar, Drama, Poetry, Criticism आदि।
  • राजनीतिक विज्ञान: भारतीय राजनीति, राज्य व्यवस्था, संविधान, अंतरराष्ट्रीय संबंध, राजनीतिक विचारक आदि।
  • समाजशास्त्र: समाज की संरचना, सामाजिक परिवर्तन, जनजातीय अध्ययन, भारतीय समाज आदि।
  • इतिहास: प्राचीन, मध्यकालीन, आधुनिक भारतीय इतिहास, विश्व इतिहास, ऐतिहासिक शोध पद्धति आदि।


UPHESC असिस्टेंट प्रोफेसर आवेदन प्रक्रिया 

  • उम्मीदवार आवेदन करने के लिए आधारिक वेबसाइट https://uphesc.org पर जाएं।
  • अपना नया रजिस्ट्रेशन करें और अपनी आवश्यक जानकारियां भरें।
  • जब उम्मीदवार का पंजीकरण हो जाएं तो लोग इन करें।
  • उसके बाद अपना आवेदन पत्र भरें जिसमें व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और जरूरी जानकारी भरें।
  • अपने जरूरी दस्तावेजों जैसे फोटो, हस्ताक्षर और शैक्षणिक प्रमाणपत्र आदि को अपलोड करें।
  • उसके बाद उम्मीदवार अपना भुगतान करें यह ऑनलाइन मोड पर होगा।
  • अपना आवेदन पत्र जमा करें और आखिरी में अपना दस्तावेज का प्रिंटआउट निकाले।
Know More Exams:-
एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने