G-NXXQ2Q7EJN HTET Exam 2025: Eligibility Criteria, Exam Pattern Pattern & Syllabus In Hindi

HTET Exam 2025: Eligibility Criteria, Exam Pattern Pattern & Syllabus In Hindi

 HTET Exam 2025: Eligibility Criteria, Exam Pattern Pattern & Syllabus In Hindi

HTET Exam 2025: Eligibility Criteria, Exam Pattern Pattern & Syllabus In Hindi

नमस्ते दोस्तों! आपका एक बार फिर से स्वागत करता हूं इस informative आर्टिकल पर| क्या आप भी हरियाणा स्कूलों में एक टीचर बनने का सपना रखते है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है| आज के आर्टिकल में हम बात करेंगे HTET परीक्षा के बारे में जिसको पास कर आप अपने सपने को साकार कर सकते है| HTET परीक्षा के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें क्योंकि हम आज इसी परीक्षा के बारे में पूरी और विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे| जैसे कि HTET परीक्षा क्या है? योग्यता क्या होती है, एग्जाम पैटर्न और सिलेबल क्या होता है, फीस और रजिस्ट्रेशन के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे| 


HTET परीक्षा क्या है?(What is HTET Exam?)

Haryana Teacher Eligibility Test (HTET) परीक्षा हरियाणा राज्य में टीचरों की भर्ती के लिए आयोजित की जाती है, जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने का अवसर प्रदान किया जाता है| यह परीक्षा प्रत्येक साल में एक बार आयोजित किया जाता है, इस परीक्षा को तीन स्तरों पर आयोजित करवाया जात है जोकि पहला है PRT जो कक्षा 1 से कक्षा 5वीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए होती है| दूसरा है TGT यह कक्षा 6 से कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए और आखिरी PGT जोकि कक्षा 9 से कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए आयोजित की जाती है| 

  1. CTET Exam
  2. Content Source

HTET 2025 पात्रता मापदंड (HTET 2025 Eligibility Criteria)

इस परीक्षा में योग्यता तीनों स्तरों के लिए अलग अलग है जिसे आपको पंजीकरण करने से पहले जानना बेहद जरूरी होगा|

  • लेवल-1 (PRT):- इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी के 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक होने अनिवार्य है और साथ में D.EI.ED या B.EI.ED होना अनिवार्य है|
  • लेवल-2 (TGT):- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री और साथ में B.ED(Subject Specific) होना अनिवार्य है|
  • लेवल-3 (PGT):- इस परीक्षा के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन और साथ में B.ED(Subject Specific) होना अनिवार्य है|

इन तीनों परीक्षाओं के लिए कम से कम 18 वर्ष आयु होना अनिवार्य है लेकिन अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं है|

HTET 2025: परीक्षा पैटर्न (HTET 2025 Exam Pattern)

HTET परीक्षा का एग्जाम पैटर्न सभी स्तरों का समान है लेकिन इनका परीक्षा का लेवल अलग अलग हो सकता है| HTET के सभी लेवल के एग्जाम में समान पैटर्न है, इस परीक्षा में प्रश्नों कुल 150 प्रश्न पूछ जाते है जिन्हें हल करने के लिए 150 मिनट (2:30 घंटे) का समय दिया जाता है| प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग देखने को नहीं मिलती है, इसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय पूछे जाते है यह परीक्षा ऑफलाइन मोड पर आयोजित किया जाता है|


Subjects No. of Questions Marks
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र 30 30
हिंदी भाषा 15 15
अंग्रेज़ी भाषा 15 15
गणित 30 30
पर्यावरण अध्ययन 30 30
सामान्य अध्ययन (संख्यात्मक योग्यता, तर्कशक्ति, हरियाणा सामान्य ज्ञान) 30 30
Total 150 150


HTET 2025 सिलेबस (HTET 2025 Syllabus)

लेवल-1 PRT (Primary Teacher)

  • Child Development and Pedagogy
  • Child development 
  • Inclusive education 
  • Learning and motivation

Hindi Language

  • अलंकार
  • संधि
  • तत्सम
  • तद्भव
  • वाक्य निर्माण(सरल, संयुक्त एवं मिश्रित वाक्य)
  • पर्यायवाची
  • विपरीपार्थक
  • संज्ञा
  • सर्वनाम
  • विशेषण
  • क्रिया
  • वचन
  • लिंग
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय
  • अनेकार्थक
  • समानार्थी शब्द
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियों
  • देशज एवं विदेशी शब्द
  • समास

English Language 

  • Adjectives
  • Verb
  • Idioms & Phrases
  • Antonym & Synonyms
  • Preposition
  • Tenses
  • Punctuation
  • Articles
  • Modal
  • Narration
  • Pronouns
  • Adverbs
  • Voice Vocabulary

Quantitative Aptitude 

  • Number System 
  • Understanding Elementary shapes(2D-3D)
  • problem on age
  • Speed Distance & Time
  • Fraction
  • Algebra
  • Ratio and Proportion 
  • Mensuration
  • Profit & Loss
  • Average
  • Percentage 
  • SI & CI
  • Time & Work

Reasoning

  • Syllogism
  • Space visualization 
  • Analogies
  • Similarities
  • Problem solving
  • Arithmetical reasoning 
  • Blood Relation
  • Figure classification 
  • Logical Reasoning 

General Awareness 

  • Stadium
  • Culture
  • Folk dance
  • Haryana Districts
  • Food
  • All historical places etc.

Mathematics and Environmental Studies

  •  सभी अभ्यर्थी अपने अलग अलग लेवल से अपने various subjects जिनमें अभ्यर्थियों की पढ़ाने में रुचि है।


HTET परीक्षा फीस (HTET Exam Fees)

Category Level 1 Only Level 1 & 2 All Three Levels
General/OBC (Haryana & Others) 1000 1800 2400
SC/PH (Haryana Domicile) 500 900 1200

HTET परीक्षा के लिए आवेदन कैसे करें

  • सबसे पहले HTET की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं।
  • वहां अपना रजिस्ट्रेशन के लिए आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि डालें|
  • अपने जरूरी दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें जैसे फोटो, हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान।
  • अपने लेवल के अनुसार भुगतान अदा करें।
  • आखिरी में अपना दस्तावेज का प्रिंट आउट निकले।



एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने