CTET Exam 2025: Eligibility Criteria, Exam Pattern & Syllabus Details in Hindi
हेलो दोस्तों क्या आप एक शिक्षक बनने का मौका देख रहे है? अगर हां तो Central Teacher Eligibility Test(CTET) परीक्षा आपके लिए एक सुनहरा अवसर है जिस परीक्षा को उत्तीर्ण कर आप सरकारी स्कूल ओर प्राइवेट स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकते है| अगर आप इस परीक्षा को देने के इच्छुक है तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है| इस आर्टिकल में हम और आप CTET परीक्षा क्या है?, योग्यता क्या होनी चाहिए, एग्जाम पैटर्न और सिलेब्स क्या होता है जैसे ओर भी टॉपिक पर विस्तार से चर्चा करेंगे| इन सभी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें, चालिए शुरू करते है|
CTET परीक्षा क्या है?(What is CTET Exam?)
CTET Exam Full Form - Central Teacher Eligibility Test है जिसे CBSE द्वारा आयोजित किया जाता है| यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है इस परीक्षा में हर साल लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेते है और अपने पसंदीदा पद पर कार्यरत होते है| यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है जो कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते है| CTET परीक्षा पास करने के बाद आपको केंद्र सरकार के स्कूलों में जैसे केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और भी अन्य स्कूलों में पढ़ाने का अवसर प्राप्त होते है|
CTET 2025 पात्रता मापदंड (CTET Eligibility Criteria 2025)
यह परीक्षा दो स्तरों में आयोजित की जाती है-
पेपर 1- जोकि प्राथमिक स्तर के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए होती है जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 5 तक बच्चों को पढ़ाने का अवसर प्राप्त होता है|
पेपर 2- यह पेपर उच्च प्राथमिक स्तर यानि माध्यमिक कक्षा के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षक के लिए होता है जिसमें कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों के पढ़ाने का मौका मिलता है|
प्राथमिक स्तर के शिक्षक के लिए योग्यता (कक्षा 1 से 5 तक)
- अभ्यर्थी के CTET पेपर 1 के लिए कक्षा 12वीं में कम से कम 50% अंक होने अनिवार्य है और साथ में 2 साल का प्रारंभिक शिक्षा डिप्लोमा (D.EI.ED) या 4 साल का B.EI.ED होना अनिवार्य है|
- CTET परीक्षा के लिए आयु सीमा के बारे में कोई विशिष्ट जानकारी नहीं है लेकिन सामान्य तौर पर अभ्यर्थी को आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए|
उच्च स्तर के शिक्षक के लिए योग्यता (कक्षा 6 से कक्षा 8 तक)
- पेपर 2 के लिए अभ्यर्थी के पास स्नातक में कम से कम 50% अंक होने चाहिए और साथ में B.ED, B.SC.ED या D.EI.ED डिग्री होना अनिवार्य है|
- अगर अभ्यर्थी B.ED कर रहे है तो भी CTET परीक्षा को दे सकते है|
CTET परीक्षा आवेदन शुल्क (CTET Exam Application Fees)
अगर अभ्यर्थी CTET परीक्षा के किसी एक पेपर के लिए आवेदन करता है तो उसे कुछ इस प्रकार फीस अदा करनी होगी-
- सामान्य/ओबीसी वर्ग: 1000 रुपए
- एसी/एसटी/विकलांग: 500 रुपए
अगर अभ्यर्थी CTET परीक्षा में दोनों पेपर के लिए आवेदन करता है तो उस अभ्यर्थी को कुछ इस प्रकार फीस अदा करनी होगी-
- सामान्य/ओबीसी वर्ग: 1200
- एसी/एसटी/विकलांग: 600
CTET 2025 परीक्षा पैटर्न (CTET Exam Pattern 2025)
CTET परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित की जाती है जिसमें पेपर 1 और पेपर 2 शामिल हैं| यह दोनों पेपर ही ऑफलाइन मोड पर आयोजित किए जाते है जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होता है जहां तक बात की जाए नेगेटिव मार्किंग की तो अभी तक इस एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग देखने को नहीं मिली है| इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछ जाते है जो कुल 150 अंक के होते है इन सभी प्रश्नों को हल करने के लिए प्रत्येक पेपर के लिए 150 मिनट यानी (2½घंटे) का समय दिया जाता है।
पेपर 1 परीक्षा पैटर्न (Paper-1 Exam Pattern)
Subjects | No. of Questions | No. of Marks |
---|---|---|
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy) | 30 | 30 |
भाषा I (Language 1) (अनिवार्य) | 30 | 30 |
भाषा II (Language 2) (अनिवार्य) | 30 | 30 |
गणित (Mathematics) | 30 | 30 |
पर्यावरण अध्ययन (Environmental Studies) | 30 | 30 |
Total | 150 | 150 |
पेपर-2 परीक्षा पैटर्न (Paper-2 Exam Pattern)
Subjects | No. of Questions | No. of Marks |
---|---|---|
बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy) | 30 | 30 |
भाषा I (अनिवार्य) | 30 | 30 |
भाषा II (अनिवार्य) | 30 | 30 |
(A) गणित और विज्ञान (गणित/विज्ञान शिक्षकों के लिए) या (B) सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान (सामाजिक अध्ययन शिक्षकों के लिए) |
60 | 60 |
Total | 150 | 150 |
CTET 2025 पेपर 1 सिलेबल (CTET Paper-1 Syllabus 2025)
1. बाल विकास और शिक्षाशास्त्र (Child Development and Pedagogy)
- बाल विकास की अवधारणाएं (Concepts of Child Development and it's stages)
- सीखने की प्रक्रिया और उसके प्रभावकारी कारक (Theories of learning and their practical application)
- समावेशी शिक्षा और विशेष आवश्यकताओं वाले बच्चों की समझ (Inclusive education and understanding children with special needs)
- शिक्षक और अधिगम की प्रक्रिया (Principles of teaching and learning processes)
2. भाषा 1 (Language 1)
- पठन और लेखन कौशल(Reading Comprehension)
- भाषा अधिगम और शिक्षक के सिद्धांत(Theories of Language Learning and Teacher)
- भाषा कौशल का मूल्यांकन(Assessment of language skills)
- भाषा शिक्षक में चुनौतियां और समाधान(Challenges and Solutions in Language Teacher)
3. भाषा 2 (Language 2)
- पठन समझ और व्याकरण(reading comprehension and grammar)
- भाषा शिक्षक की विधियां(language teacher's methods)
- भाषा कौशल का विकास(development of language skills)
- भाषा शिक्षण में विविधता और समावेश(Diversity and Inclusion in Language Teacher)
4. गणित (Mathematics)
- संख्या प्रणाली(number system)
- बीजगणित(Algebra)
- ज्यामिति और मापन(Geometry or mapping)
- गणित शिक्षण की रणनीतियां और मूल्यांकन(Mathematics Teacher Strategies and Assessment)
5. पर्यावरण अध्ययन(Environmental Studies)
- परिवार और मित्र(Family and friends)
- खाद्य और पोषण(Food & Nutrition)
- पानी, यात्रा और वस्त्र(water, travel and clothing)
- पर्यावरण अवधारणाएं और शिक्षण विधियां(Environmental concepts and teaching methods)
CTET 2025 पेपर 2 सिलेब्स (CTET Paper-2 Syllabus 2025)
1. बाल विकास और शिक्षाशास्त्र(Child Development and Pedagogy)
- किशोरावस्था का विकास(adolescent development)
- सीखने की विविध शैलियां और रणनीतियां (Various learning styles and strategies)
- समावेशी शिक्षा और विविधता की समझ(inclusive education and understanding of diversity)
- शिक्षण और अधिगम की उन्नत प्रक्रिया(Advanced process of teaching and learning)
2. भाषा 1 (Language 1)
- उन्नत पठन और लेखन कौशल(advanced reading and writing skills)
- भाषा शिक्षण में नवाचार(innovation in language teacher)
- भाषा कौशल का मूल्यांकन और सुधार(Evaluation and improvement of language skills)
- भाषा शिक्षक में तकनीकी संसाधन का उपयोग(Use of technological resources in language teaching)
3. भाषा 2 (Language 2)
- पठन समझ और व्याकरण की गहनता(reading comprehension and grammar deepening)
- भाषा कौशल का विकास और मूल्यांकन(Development and assessment of language skills)
- भाषा शिक्षण में विविधता और समावेश(Diversity and Inclusion in Language Teaching)
4. गणित (Mathematics)
- उन्नत संख्या प्रणाली(advanced number system)
- बीजगणित और ज्यामिति (Algebra and Geometry)
- गणितीय समस्याओं का समाधान(solving mathematical problems)
- गणित शिक्षण की रणनीतियां(Strategies for Teaching Mathematics)
5. विज्ञान (Science)
- भौतिक, रसायन और जीवविज्ञान की मूल अवधारणाएं(Basic concepts of Physics, Chemistry and Biology)
- विज्ञान में प्रयोग और अवलोकन(Experiment or observation in science)
- विज्ञान शिक्षण की विधियां और मूल्यांकन(Methods and assessment of science teaching)
6. सामाजिक अध्ययन/सामाजिक विज्ञान (Social Studies/Social Science)
- इतिहास (history)
- प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक भारत का इतिहास(history of ancient, medieval or modern India)
- भारतीय स्वतंत्रता संग्राम(Indian Independence Struggle)
7. भूगोल (Geography)
- भारत और विश्व का भूगोल(Geography of India and the World)
- पर्यावरण और संसाधन(Environment and resources)
8. राजनीति विज्ञान (Political Science )
- भारतीय संविधान ओर शासन प्रणाली(Indian constitution and government system)
- लोकतंत्र और नागरिकता(Democracy and citizenship)
9. अर्थशास्त्र(Economics
- बाजार, उत्पादन और उपभोग(markets, production and consumption)
- आर्थिक विकास और योजना(Economic Development and Planning)
10. शिक्षण विधियां(teaching methods)
- सामाजिक अध्ययन शिक्षण की रणनीतियां(Strategies for Teaching Social Studies)
- मूल्यांकन और प्रयोजना कार्य(Evaluation and Project Work)
CTET 2025 आवेदन प्रक्रिया (CTET Application Process 2025)
- CTET की आधारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज होने जरूरी है जैसे: मोबाइल नंबर, आईडी (आधार कार्ड, पैनकार्ड या पहचान पत्र), ईमेल एड्रेस जैसी व्यक्तिगत सामग्री।
- रजिस्ट्रेशन करने के बाद आईडी और पासवर्ड से लोग इन करें।
- फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई तस्वीर को अपलोड करें।
- डेबिट/क्रेडिट या नेट बैंकिंग द्वारा भुगतान करें।
- आखिरी स्टेज फॉर्म जमा करें और उसका प्रिंट डाउनलोड करें।