G-NXXQ2Q7EJN What Is XAT Exam? Eligibility, Exam Pattern & Syllabus Details In Hindi

What Is XAT Exam? Eligibility, Exam Pattern & Syllabus Details In Hindi

Xat Exam

नमस्कार दोस्तों! मैं आपका एक बार फिर अपने इस आर्टिकल पर स्वागत करता हूं| आज के इस आर्टिकल में हम एक ऐसे Entrance Exam के बारे में जानेंगे जो Management के लिए पूरे भारत में मशहूर है| यह परीक्षा मैनेजमेंट के टॉप कॉलेजों में MBA के लिए आयोजित किया जाता है| इस परीक्षा में हर साल लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेते है| इसीलिए आज हम इस आर्टिकल में इस परीक्षा के बारे में विस्तार से जानेंगे कि यह परीक्षा क्या है, इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, कहा एडमिशन मिलता है और क्या एग्जाम पैटर्न तथा सिलेब्स पर भी चर्चा करेंगे| इन सभी प्रश्नों को जानने के लिए इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे तथा अगर कही कोई त्रुटि या किसी प्रश्न के लिए आप हमे कॉमेंट के जरिए सूचित या पूछ सकते है| चलिए जानते इस परीक्षा के बारे में -

XAT परीक्षा क्या है? (What is XAT Exam)

XAT Full Form is Xavier Aptitude Test है| यह एक Entrance परीक्षा है जो Management कोर्स के लिए या कह सकते है बिजनेस स्कूल में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है| इस परीक्षा को पास करने के बाद आप XLRI (Xavier Labour Relations Institute)जमशेदपुर तथा इसके ग्रुप में आने वाले अन्य कॉलेजों में एडमिशन दिया जाता है| XAT परीक्षा को XLRI (Xavier Labour Relations Institute) द्वारा आयोजित किया जाता है| XAT परीक्षा का मुख्य उद्देश्य MBA(Master of Business Administration) और PGDM (Post Graduate Diploma in Management) के लिए योग्य अभ्यर्थियों को चुनना होता है| 

XAT परीक्षा के किए योग्यता (Eligibility for XAT Exam)

  • XAT परीक्षा को देने के लिए अभ्यर्थी का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है| अगर इस परीक्षा को अन्य देशों के अभ्यर्थी देना चाहते है तो उन्हें इस परीक्षा से संबंधित Guidelines को फॉलो करना होगा |
  • XAT परीक्षा के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना अनिवार्य है चाहे अभ्यर्थी किसी भी Stream से हो सकते है|
  • अगर अभ्यर्थी स्नातक के आखिरी वर्ष में है तो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा को देने के लिए योग्य है लेकिन एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन कंप्लीट होना अनिवार्य है|
  • XAT परीक्षा के लिए कोई अधिकतम आयु सुनिश्चित नहीं है आप किसी भी आयु में इस परीक्षा को दे सकते है| 
  • XAT परीक्षा को देने के लिए को लिमिट नहीं है अभ्यर्थी इस परीक्षा में जितनी बार चाहे उतनी बार हिस्सा ले सकता है|

XAT परीक्षा फीस (XAT Exam Fees)

XAT परीक्षा के लिए फीस अलग अलग कैटेगरी के अनुसार है जिसका करने का भुगतान का माध्यम ऑनलाइन है|

  • General Category - 1800/-
  • SC/St/Pwd Category - 1800/-

अगर कोई अभ्यर्थी फीस अदा करने में देरी करता है तो उसे 1800 रुपए की जगह 2000 रुपए अदा करना होता है|

XAT परीक्षा पैटर्न (XAT Exam Pattern)

  • XAT परीक्षा ऑनलाइन माध्यम के द्वारा आयोजित किया जाता है जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछ जाते है|
  • इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाते है जिन्हें हल करने के लिए 3 घंटे या 180 मिनट का समय दिया जाता है|
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी शामिल है जिसमें एक गलत उत्तर के लिए 0.25% मार्क कट कर लिया जाता है|
  • यह परीक्षा 4 sections में आयोजित की जाती है जिसमें Verbal and Logical Ability से 26 प्रश्न, Decision Making से 21 प्रश्न पूछे जाते है| वही Quantitative Ability & Data Interpretation से 28 प्रश्न तथा General Knowledge से 25 प्रश्न पूछे जाते है| 

XAT परीक्षा के बाद मिलने वाले कॉलेज

  • Xavier Labour Relations Institute(XLRI-Jamshedpur)
  • Xavier Institute of Management(XIMB - Bhubaneswar)
  • Xavier Institute of Social Service(XISS - Ranchi)
  • SP Jain Institute of Management and Research (SPJIMR - Mumbai)
  • Goa Institute of Management (GIM - Goa)
  • Institute of Management, Nirma University - Ahmedabad 
  • Loyola Institute of Business Administration (LIBA - Chennai)
  • FORE School of Management - New Delhi
  • TAPMI (T.A. Pai Management Institute) - Manipal
  • IMT (Institute of Management Technology - Ghaziabad)
  • Bharati Vidyapeeth Institute of Management - Pune
  • Welingkar Institute of Management Development and Research (WeSchool) - Mumbai

XAT परीक्षा पाठ्यक्रम (XAT Exam Syllabus)

Verbal and Logical Ability(VA & LR)

  • Reading Comprehension 
  • Vocabulary 
  • Grammar
  • Sentence Completion
  • Logical Reasoning

Decision Making (DM)

  • Business and Managerial Scenarios
  • Ethical Decision Making
  • Problem Solving
  • Data Interpretation 

Quantitative Ability & Data Interpretation (QA & DI)

  • Arithmetic 
  • Algebra
  • Geometry 
  • Number System
  • Data Interpretation 

General Knowledge (GK)

  • Current affairs 
  • Static GK
  • Business Knowledge 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने