G-NXXQ2Q7EJN What is CAT exam? Eligibility, Exam Pattern & Syllabus

What is CAT exam? Eligibility, Exam Pattern & Syllabus

What is CAT exam? Eligibility, Exam Pattern & Syllabus

cat exam

नमस्ते दोस्तों आज का हमारा विषय है एक ऐसी परीक्षा के बारे में, जो मैनेजमेंट में एडमिशन के लिए भारत में काफी प्रचलित है| तो आज हम इस आर्टिकल में CAT परीक्षा के विषय में चर्चा करेंगे और इस परीक्षा के बारे में विस्तार से जानेंगे| इस परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें| तो चलिए शुरू करते है|

CAT परीक्षा क्या है? (What is CAT Exam)

CAT Full Form - Common Admission Test हैं यह परीक्षा नेशनल लेवल पर आयोजित की जाती है जिसमें कोई भी पूरे भारत से हिस्सा ले सकता है| इस परीक्षा को IIM (Indian Institutes of Management) द्वारा आयोजित की जाती है जो कंप्यूटर आधारित होती है इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पीछे जाते है| इस परीक्षा को खास MBA में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है| यह परीक्षा हर साल अक्टूबर और नवंबर के महीने में आयोजित की जाती है|

CAT परीक्षा के लिए योग्यता (Eligibility for CAT Exam)

  • CAT परीक्षा के लिए अभ्यर्थी का ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है अगर अभ्यर्थी ग्रेजुएशन के आखिरी वर्ष में है तो भी परीक्षा में बैठ सकता है|
  • CAT परीक्षा देने के लिए भारत का नागरिक होना अनिवार्य है|
  • CAT परीक्षा के लिए कोई आयु सीमा नहीं है लेकिन अभ्यर्थी का इस परीक्षा को देने के लिए 21 वर्ष न्यूनतम आयु का होना अनिवार्य है तभी आप इस परीक्षा में हिस्सा ले सकते है|
  • अगर अभ्यर्थी ओबीसी वर्ग से है तो ग्रेजुएशन में 50% अंक होना अनिवार्य है और Sc/St वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए ग्रेजुएशन में 45% अंक होना अनिवार्य है|

CAT परीक्षा पैटर्न (CAT Exam Pattern)

  • यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पीछे जाते है जिसमें नेगेटिव मार्किंग शामिल है|
  • यह परीक्षा तीन भागो में विभाजित है पहले भाग में वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन से प्रश्न पूछे जाते है तथा दूसरे भाग में डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग तथा तीसरे खंड में क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड से प्रश्न पूछे जाते है|
  • इन सभी विषयों से कुल 68 प्रश्न पूछे जाते है जिन्हें हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है| 

CAT परीक्षा सिलेब्स (CAT Exam Syllabus)

  • Sentence Correction
  • Verbal reasoning
  • Word meaning
  • Idioms 
  • simile
  • Calendar & Clock
  • Asterisk logic
  • Binary Logic
  • Asterisk thoughts 
  • Fact Inference Judgment
  • Fill in the blank
  • Grammar
  • Mercury thunder

आवेदन फीस (Application Fees)

इस परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग के लिए आवेदन फीस 2400 रुपए है और Sc/St/Obc वर्ग के लिए आवेदन फीस 1200 रुपए है|

आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज (Important Documents for Application Form)

  • 10th और 12th कक्षा मार्कशीट
  • Graduation certificate
  • Passport size photo
  • Experience certificate (additional)



एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने