SSC MTS क्या है? SSC MTS kya hai एग्जाम पैटर्न,योग्यता और सिलेबस

 SSC MTS क्या है? एग्जाम पैटर्न,योग्यता और सिलेबस की पूरी जानकारी

हेलो दोस्तो मैं विशाल कुमार उम्मीद करता हूं की आप सभी ठीक और खुशहाल होंगे| मैं आपका एक बार फिर से इस नए आर्टिकल पर स्वागत करता हूं| तो आज हम एक ऐसी परीक्षा की बात करेंगे जिसे 10वी पास अभ्यर्थी भी दे सकता है| जी हां आपने सही पढ़ा हम बात कर रहे है SSC MTS परिक्षा की, अगर आपने सिर्फ 10वी कक्षा तक ही पढ़ाई की हुई है तो आप इस परीक्षा को से सकते है| यह परीक्षा हर साल कराई जाती है,इसमें हर साल लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेते है| यह परीक्षा SSC द्वारा कराई जाने वाली परीक्षाओं में काफी प्रचलित है,क्योंकि आपको केवल 10वी पास योग्यता पर एक केंद्रीय मंत्रालय में नोकरी मिल सकती है| लेकिन आपको इसके लिए कड़ी मेहनत करनी होगी,क्योंकि हर साल लाखों अभ्यर्थियों के इस परीक्षा में हिस्सा लेने के कारण इसकी कट ऑफ बहुत जायदा होती है| इस आर्टिकल में हम SSC MTS के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे जैसे- SSC MTS क्या है?योग्यता क्या है?चयन प्रक्रिया क्या है? पद,परीक्षा पैटर्न,सिलेबस और वेतन क्या है? इन सभी के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे|

SSC MTS क्या है और SSC MTS ki Full Form?(What is SSC MTS)

SSC MTS का पूरा नाम Staff Selection Commission Multi Tasking Staff है जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग मल्टी टास्किंग स्टाफ कहते है| यह परीक्षा SSC (Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित की जाती है,इसकी स्थापना सन् 1975 में की गई थी| एसएससी एमटीएस की परीक्षा हर साल कराई जाती है और इसमें हर साल लाखों अभ्यर्थी हिस्सा लेते है| एसएससी एमटीएस में विभिन्न पदों पर भर्ती कराई जाती है जैसे हवलदार,चपरासी आदि| इस एग्जाम के लिए न्यूनतम योग्यता 10वी पास लेकिन इस परिक्षा के लिए ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन वाले छात्र भी आवेदन करते है| जिस कारण इस परीक्षा में कंपटीशन बहुत ज्यादा होता है|

SSC MTS के लिए योग्यता (SSC MTS Qualification)

आयु सीमा(Age-Limit)

  • SSC MTS के लिए न्यूनतम आयुसीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है|

एसएससी एमटीएस में कुछ वर्गो के लिए आयुसीमा में छूट प्रदान की गई है जो कुछ इस प्रकार है-

कुछ वेगो के लिए छूट-

  • OBC.                  -  3 वर्ष
  • Sc/St.                 -  5 वर्ष
  • Gen(PWD).        -  10 वर्ष
  • OBC(PWD).       -  13 वर्ष
  • Sc/St(PWD).      -  15 वर्ष
  • Ex-servicemen   -  वास्तविक सैन्य सेवा से कटौती के बाद 3 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

  • SSC MTS के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वी पास होना अनिवार्य है|

चयन प्रक्रिया (Selection process)

SSC MTS की चयन प्रक्रिया 3 चरणों में पूर्ण होती है|

  • Tier-1
  • Tier-2 (PET/PST) हवलदार पद के लिए
  • Document verification 

परीक्षा पैटर्न ( SSC MTS Exam pattern)

  • Tier-1
  • Teir-2

Tier-1

  • SSC MTS के tier-1 में General Intelligence & Reasoning, Quantitative Aptitude, English language, General Awareness इन चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते है|
  • Tier-1 परीक्षा दो खंडों में विभाजित है( खंड-1 तथा खंड-2)

  • खंड-1 इसमें General Intelligence & Reasoning, Quantitative Aptitude से प्रश्न पूछे जाते है| दोनो विषयों से 20 20 प्रश्न पूछे जाते है,जो कुल 120 अंको के होते है| इन्हे हल करने के लिए 45 मिनट का समय दिया जात है तथा इसमें नेगेटिव मार्किंग नही होती है|

  • खंड-2 इसमें English language, General Awareness से प्रश्न पूछे जाते है| इस दोनो विषयों से 25 25 प्रश्न पूछे जाते है जो कुल 150 अंको के होते है| इसमें इन प्रश्नों को हल करने के लिए 45 मिनट का समय दिया जाता है| इसमें नेगेटिव मार्किंग होती है सही उत्तर पर 3 अंक मिलते है तथा गलत उत्तर पर 1 अंक काट लिया जाता है|

Tier-2 (PET/PST) (SSC MTS Havaldar)

Physical Efficiency Test

  • पुरुष को चलना है 1600 मीटर 15 मिनट में|
  • महिला को चलना है 1km. 20 मिनट में|
    वर्ग ऊंचाई cm. छाती cm. वजन
    पुरुष 157cm (गढ़वालियों,आसामियों,गोरखाओं और अनुसूचित जनजातियों के सदस्यों के लिए 5cm. की छूट) 81-86 ---------
    महिला 152cm. (गढ़वालियों,आसामियों,गोरखाओं और अनुसूचित जनजातियों के सदस्यों के लिए 2.5cm. की छूट) ------- 48 किलोग्राम (गढ़वालियों,आसामियों,गोरखाओं और अनुसूचित जनजातियों के सदस्यों के लिए 2 किलोग्राम की छूट)

SSC MTS सिलेबस( SSC MTS Syllabus)

Tier-1 सिलेबस

  • Quantitative Aptitude
  • General Intelligence And Reasoning
  • General Awareness
  • General English

Quantitative Aptitude Topics

  • Number System
  • HCF/LCM
  • Calculating whole numbers
  • Decimals and Fractions
  • Relationship between number
  • Fundamental arithmetic operations
  • Percentage
  • Ratio and proportion
  • Average
  • Interest
  • Profit & Loss
  • Discount
  • Use of table and graphs
  • Time and distance
  • Ratio and time 
  • Time and work
  • Mensuration

General Intelligence and Reasoning Topics

  • Non verbal series
  • Visual Memory
  • Space Visualization
  • Judgment
  • Analysis
  • Arithmetical computation
  • Figure Classification
  • Observation
  • Arithmetical Number series
  • Decision making
  • Problem solving
  • Similarities & differences
  • Relationship Concept
  • Discrimination observation

General Awareness topics

  • India and its neighbouring countries
  • Awards winning books
  • Game
  • History
  • Culture
  • Geography
  • Awards and honours
  • General politics including Indian Constitution
  • Economics 
  • Science, discoveries, current affairs

General English topics

  • English writing ability
  • Sentence structure
  • Vocabulary
  • Spot and error
  • Fill in the Blank
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Spellings
  • Detecting Mis-Spelled words
  • Idioms & phrases
  • One word Substitution
  • Improvement of sentences
  • Comprehension Passage

SSC MTS में पद

  • Havaldar
  • Safaiwala
  • Daftary
  • Junior Gestetner operator
  • Peon
  • Jamadar
  • Chowkidar
  • Mali

SSC MTS  वेतन

  • एसएससी एमटीएस की न्यूनतम वेतन 18000 तथा अधिकतम वेतन 40000 होती है|

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:-

Q. SSC MTS की फुल फॉर्म क्या है?

Ans. SSC MTS की फुल फॉर्म Staff Selection Commission Multi Tasking Staff है जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग मल्टी टास्किंग स्टाफ कहते है|

Q. SSC MTS में वेतन कितना मिलता है?

Ans. एसएससी एमटीएस की न्यूनतम वेतन 18000 तथा अधिकतम वेतन 40000 होती है|

Q. SSC MTS में कोन कोन से पद होते है?

Ans. SSC MTS में विभिन्न तरह के पद शामिल है जैसे- Hawaldar,Peon,Safaiwala,Mali,Jamadar आदि|

  




    


Latest SSC Jobs Description
RPF Recruitment Read More
JHC Clerk assistant recruitment read more
Army TGC140 Recruitment Read More
SECR Apprentice Recruitment Read More
SSC CHSL Recruitment Read More
SSC CGL Recruitment Read More
SSC CPO Recruitment Read More
SSC JE Recruitment Read More

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu