What is VITEEE Full form, Exam Pattern And Syllabus

 What is VITEEE Full form, Exam Pattern And Syllabus

viteee

हैलो दोस्तों अगर आप भी अपना भविष्य इंजीनियरिंग के क्षेत्र में देख रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है| इस आर्टिकल में हम ऐसे ही प्रवेश परीक्षा के बारे में आपको बताने जा रहे है जो केवल इंजीनियरिंग करने वाले विद्यार्थियों के लिए ही आयोजित किया जाता है| हम बात करने वाले भारत में काफी प्रचलित परीक्षा VITEEE प्रवेश परीक्षा के बारे में और इस परीक्षा के बारे में हम विस्तार से चर्चा करेंगे| अगर आप भी इंजीनियरिंग करना चाहते है वो भी अच्छी यूनिवर्सिटी से तो आपको यह परीक्षा एक बार तो देना ही चाहिए| सभी जानकारियां विस्तार से प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे|

VITEEE क्या है? (What is VITEEE)

VITEEE Full Form is Vellore Institute of Technology Engineering Entrance Examination. यह परीक्षा Vellore Institute of Technology (VIT) द्वारा आयोजित किया जाता है| यह प्रवेश परीक्षा मुख्य रूप से Bachelor of Technology (B.Tech) कोर्स के लिए आयोजित की जाती है जिसमे आपको VIT विश्वविद्यालय में तथा इसके अन्य कॉलेजों में एडमिशन दिया जाता है| VIT विश्वविद्यालय के अन्य प्रमुख कॉलेज हैं जो इस प्रकार है - 1.) VIT Vellore 2.) VIT Bhopal जो मध्यप्रदेश में है| 3.) VIT Chennai जो कि तमिलनाडु में स्थित है| VIT एक निजी विश्वविद्यालय है जो अपनी सुविधाओं और प्लेसमेंट्स के लिए जान जाता है|

VITEEE परीक्षा के लिए योग्यता (Eligibility for VITEEE Exam)

  • VITEEE परीक्षा में बैठने के लिए विद्यार्थी को 12th (Physics, Chemistry and Math) विषयों के साथ पास होना अनिवार्य है|
  • सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 12th कक्षा में 60% अंक तथा Sc/St/Obc वर्ग के विद्यार्थियों के लिए 50% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है| 

VITEEE आवेदन फीस (VITEEE Registration Fee)

  • VITEEE परीक्षा को साल में एक बार आयोजित किया जाता है जो हर साल के अप्रैल महीने में होता है|
  • इस परीक्षा के लिए आवेदन परीक्षा से 2 से 3 महीने पहले किया जाता है लगभग इस परीक्षा के आवेदन December & January के महीने में चालू हो जाते है|
  • इस परीक्षा के लिए सभी विद्यार्थियों के लिए आवेदन के समय 1200 रुपए फीस होती है जिसे आप ऑनलाइन या डेबिट तथा क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान कर सकते है|

VITEEE परीक्षा पैटर्न (VITEEE Exam Pattern)

  • यह परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित आयोजित होता है जिसमे बहुविकल्पीय प्रश्न। पीछे जाते है|
  • इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है तथा परीक्षा में Physics, Chemistry, Mathematics and English जैसे विषयों से प्रश्न अपाचे जाते है जिन्हें हाल करने के लिए 2.30 घंटे का समय दिया जाता है|

How Many Attempts for VITEEE 

इस परीक्षा में विद्यार्थी एक से ज्यादा बार बैठ सकता है लेकिन अगर विद्यार्थी की उम्र 21 वर्ष से ज्यादा है तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं है|

VITEEE Courses 

Bachelor of Technology (B.Tech)

  • Computer Science and Engineering (CSE)
  • Electrical and Electronics Engineering (EEE)
  • Electronics and Communication Engineering (ECE)
  • Mechanical Engineering 
  • Civil Engineering 
  • Chemical Engineering 
  • Biotechnology 
  • Aerospace Engineering 
  • Biomedical Engineering 
  • Automobile Engineering 
  • Information Technology 
  • Artificial Intelligence and Data Science
  • Internet of things 
  • Robotics Engineering 
  • Mechatronics Engineering 

VITEEE Syllabus

Physics

  • Units and Measurement 
  • Kinematics 
  • Laws of Motion
  • Work, Energy and Power 
  • Motion of System of Particles and Rigid body
  • Gravitation
  • Properties of Bulk Matter
  • Thermodynamics
  • Behaviour of Perfect Gas and Kinetic Theory
  • Oscillations and Waves

Chemistry

  • Physical Chemistry 
  • Inorganic Chemistry 
  • Organic Chemistry 

Mathematics 

  • Algebra
  • Matrices and Determinants 
  • Trigonometry 
  • Analytical Geometry
  • Differential calculus
  • Integral Calculus
  • Vector Algebra
  • Probability and statistics 
  • Linear Programming 

English

  • Reading Comprehension 
  • Grammar
  • Vocabulary 
  • Verbal Ability



एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने