What is BITSAT Entrance Exam? Full Details in Hindi

What is BITSAT Entrance Exam? Full Details in Hindi

bitsat

हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में एक ऐसी प्रवेश परीक्षा के बारे में जानेंगे जो IIT JEE की तरह ही भारत में काफी प्रचलित है| यह परीक्षा इंजीनियरिंग कोर्सेज के लिए आयोजित करवाई जाती है अगर आप भी इंजीनियरिंग करना चाहते है और BITSAT परीक्षा देने के बारे में सोच रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है|

What is the BITSAT Exam?

BITSAT Full Form - Birla Institute of Technology and Science Admission Test है| यह परीक्षा Birla Institute of Technology and Science (BITS) के कॉलेज जोकि BITS Pilani(Rajasthan), BITS Goa, BITS Hyderabad, BITS Dubai जैसे कॉलेजों के लिए परीक्षा आयोजित करता है| यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है और इस परीक्षा को BITS द्वारा आयोजित किया जाता है| यह परीक्षा विश्वविद्यालय स्तर की परीक्षा होती है|

BITSAT Eligibility 

  • BITSAT परीक्षा को देने के लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय बोर्ड से 12th कक्षा 75% अंकों के साथ तथा विद्यार्थी के पास 12th कक्षा में रासायनिक विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित/जीव विज्ञान का ज्ञान होना अनिवार्य है|
  • जिन छात्रों ने 12th कक्षा 2023 में पास की है वह छात्र 2025 की इस प्रवेश परीक्षा में हिस्सा नहीं ले सकते|

BITSAT Courses 

  • Civil Engineering 
  • Chemical Engineering 
  • Electrical Engineering 
  • Mechanical Engineering 
  • Computer Science and Engineering 

BITSAT Scholarship 

  • जिन विद्यार्थियों ने अपने स्टेट बोर्ड में टॉप किया है उन छात्रों के लिए कोई भी ट्यूशन फीस नहीं है तथा न ही उन्हें यह प्रवेश परीक्षा देने की जरूरत है|
  • जिन छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हो उन्हें 20% छात्रवृति दी जाती है तथा 90% से कम और 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए 15% छात्रवृत्ति दी जाती है|

BITSAT Exam Pattern 

  • यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित आयोजित की जाती है इस परीक्षा में बहुविकलीय प्रश्न पूछे जाते है जिन्हें हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है|
  • इस परीक्षा में कुल 12 प्रश्न होते है जोकि भौतिक विज्ञान, रासायनिक विज्ञान, गणित/जीव विज्ञान, अंग्रेजी तथा रीजनिंग जैसे विषयों से प्रश्न पूछे जाते है| हर सही सवाल के लिए तीन अंक दिए जाते है तथा वहीं गलत सवाल के लिए एक अंक काट लिया जाता है|

BITSAT Syllabus 2024-25

Physics 

  • Kinematics
  • Units & Measurement
  • Impulse and Momentum
  • Newton’s Laws of motion
  • Rotational motion
  • Work and energy
  • Gravitation
  • Oscillation
  • Mechanics of solids and fluids
  • Heat and thermodynamics
  • Waves
  • Current electricity
  • Electrostatics
  • Magnetic effect of current
  • Optics
  • Electromagnetic induction,
  • Modern physics
  • Electronic device

Chemistry

  • States of matter
  • Periodicity
  • Atomic Structure
  • Thermodynamics
  • Electrochemistry
  • Physical and chemical Equilibria
  • Surface Chemistry
  • Chemical kinetics
  • Hydrogen and s-block elements
  • Principles of organic Chemistry and hydrocarbons
  • p- d- and f-block elements
  • stereochemistry
  • Biological industrial and environmental chemistry
  • Organic compounds with functional groups containing oxygen and nitrogen
  • Theoretical principles of experimental chemistry
  • Biology 
  • Cell: The unit of life; Structure and function
  • Diversity in living world
  • Genetics and evolution
  • Structure and function - Plants
  • Structure and function - Animal
  • Reproduction - growth and movement in plants
  • Reproduction and development in humans
  • Ecology and environment
  • Biology and human welfare
  • Biotechnology and its applications

Mathematics 

  • Trigonometry
  • Algebra
  • Two-dimensional coordinate geometry
  • Vectors
  • Three-dimensional coordinate geometry
  • Differential calculus
  • Linear programming
  • Statistics
  • Mathematical modeling
  • Ordinary differential Equations
  • Integral calculus
  • Probability 

English

  • Grammar
  • Composition
  • Vocabulary
  • Reading Comprehension 

Reasoning

  • Analogy
  • Verbal and Non verbal reasoning
  • Classification
  • Chart logic
  • Series completion
  • Logical Deduction
  • Paper cutting
  • Pattern perception
  • Figure formation and analysis 


एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने