SBI Clerk Eligibility Criteria, Exam Pattern & Syllabus 2024

SBI Clerk Eligibility Criteria, Exam Pattern & Syllabus 2024

sbi clerk

 SBI Clerk- हैलो दोस्तों अगर आपने स्नातक पास की हुई है और एसबीआई बैंक में क्लर्क के पद पर कार्यरत होना चाहते है लेकिन आपको इस परीक्षा के बारे में पर्याप्त जानकारी नही है तो आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े| हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की एसबीआई क्लर्क क्या होता है, इस परीक्षा के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, सैलरी और पिछले साल की कट ऑफ आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा करेंगे| अगर आपका कोई भी प्रश्न हो तो हमे कमेंट के जरिए सूचित कर सकते है|

More Links:-

Know about SBI SO

Know about SBI PO

एसबीआई क्लर्क का कार्य क्या होता  है? (What is the work of SBI Clerk)

एसबीआई क्लर्क का काम ग्राहकों को समस्याओं का समाधान करना, चेक बुक अनुरोध करना, ग्राहकों के बैंक खाते खोलना, डिमांड ड्राफ्ट जारी करना आदि होता है| एसबीआई क्लर्क बनने के लिए आपके पास न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है| यह परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है इस परीक्षा को कंप्यूटर आधारित आयोजित किया जाता है| 

एसबीआई क्लर्क आयु सीमा (SBI Clerk Age Limit)

एसबीआई क्लर्क के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए| विशेष वर्गो के लिए आयु सीमा में छूट दी गई है

Category Age Relaxation
Obc 3 Yrs.
Sc/St 5 Yrs.
UR/EWS(Pwd) 10 yrs.
Obc(Pwd) 13 Yrs.
Sc/St(Pwd) 15 Yrs.
Ex-Servicemen 3 Yrs.


एसबीआई क्लर्क योग्यता (SBI Clerk Qualification)

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम से स्नातक पास होना अनिवार्य है|

एसबीआई क्लर्क चयन प्रक्रिया (SBI Clerk Selection Process)

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  • स्थानीय भाषा परीक्षण (Local Language Test)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

एसबीआई क्लर्क परीक्षा पैटर्न (SBI Clerk Exam Pattern)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

  • यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित आयोजित की जाती है जिसमे बहुविकल्पीय प्रशन पूछे जाते है, इस परीक्षा में ¼ अंक की नेगेटिव मार्किंग उपस्थित है|
  • प्रारंभिक परीक्षा में मात्रात्मक योग्यता, रीजनिंग, अंग्रेजी भाषा से कुल 100 प्रशन पूछे जाते है| हर प्रशन 1 अंक का होता है जिन्हे हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है|

    Subjects No. of Questions No. of Marks Time(In Minutes)
    मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude) 35 35
    60 (Minutes)
    रीजनिंग (Reasoning) 35 35
    अंग्रेजी भाषा (English Language) 30 30

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

  • मुख्य परीक्षा में वही अभ्यर्थी भाग ले सकता है जिसने प्रारंभिक परीक्षा की कट ऑफ पास की है|
  • यह परीक्षा भी कंप्यूटर आधारित होती है इसमें ¼ अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है|
  • इस परिक्षा में मात्रात्मक योग्यता, रीजनिंग और कंप्यूटर योग्यता, अंग्रेजी भाषा तथा सामान्य/वित्तीय जागरूकता से 190 प्रशन पूछे जाते है| इन प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जाता है|
    Subjects No. of Question No. of Marks Time
    मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude) 40 40


    2 Hours 40 Minutes
    रीजनिंग और कंप्यूटर योग्यता (Reasoning and Computer Aptitude) 50 50
    अंग्रेजी भाषा (English Language) 50 60
    सामान्य/वित्तीय जागरूकता (General/Finance Awareness) 50 50


स्थानीय भाषा परीक्षण (Local Language Test)

  • यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाती है जो कक्षा 10th तथा 12th में चयन की गई भाषा के अध्ययन का प्रमाण नहीं दिखा सकते है| इस परिक्षा में पैराग्राफ होते है जिन्हे पढ़ कर सवालों के जवाब देने होते है|

एसबीआई क्लर्क सिलेबस (SBI Clerk Syllabus)

प्रारंभिक परीक्षा सिलेबस (Preliminary Exam)

Subjects Topics








मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude)
  • प्रतिशत(Percentage)
  • लाभ और हानि(Profit & Loss)
  • संख्या पद्धति(Number System)
  • सांझेदारी(Partnership)
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज(Simple and Compound Interest)
  • कार्य और समय(Time & Work)
  • सरलीकरण(Simplification)
  • औसत(Average)
  • अनुपात और समानुपात(Ratio and Proportion)
  • गति,दूरी और समय(Speed, Distance and Time)
  • समीकरण और बीजगणित(Equation and Algebra)
  • डेटा व्याख्या(Data Interpretation)
  • करणी और सूचकांक(Surds and Indices)
  • संभावना(Probability)
  • मिश्रण और आरोप(Mixture and Alligation)
  • क्रमच्य और संयोजन(Permutation and Combination)
  • क्षत्रमिति(Mensuration)
  • आयतन और पृष्ठिय क्षेत्रफल(Value and Surface Area)
  • अप्ट्रीम और डाउनस्ट्रीम(Upstream and Downstream)






रीजनिंग (Reasoning)
  • बैठक व्यवस्था(Sitting Arrangement)
  • पहेली(Puzzle)
  • न्यायवाक्य(Syllogism)
  • रक्त सम्बन्ध(Blood Relation)
  • दिशा परीक्षण(Direction Test)
  • इनपुट और आउटपुट(Input and Output)
  • असमानता(Inequalities)
  • कथन और मान्यताएं(Statement and Assumption)
  • क्रम और रैंकिंग(Order and Ranking)
  • डेटा पर्याप्तता(Data Sufficiency)
  • कोडिंग और डिकोडिंग(Coding and Decoding)
  • संख्या श्रृंखला(Number Series)




अंग्रेजी भाषा (English Language)
  • Fill in the blanks
  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Vocabulary
  • Sentence Correction
  • Idioms and Phrases
  • Sentences Rearrangement
  • Synonyms and Antonyms


मुख्य परीक्षा सिलेबस (Mains Exam Syllabus)

Subjects Topics








मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude)
  • ट्रैन(Train)
  • नाव और धारा(Boat & Streams)
  • संख्या पद्धति(Number System)
  • सरलीकरण(Simplification)
  • लाभ और हानि(Profit & Loss)
  • संभावना(Probability)
  • मिश्रण और आरोप(Mixture and Alligation)
  • औसत(Average)
  • अनुपात और समानुपात(Ratio and Proportion)
  • आयु संबंधी समस्याएं(Age Related Problems)
  • गति,दूरी और समय(Speed, Distance and Time)
  • कार्य और समय(Time & Work)
  • नाव और धारा(Boat & Stream)
  • क्षत्रमिति(Mensuration)
  • HCF/LCM
  • डेटा विश्लेषण(Data Analysis)
  • डेटा पर्याप्तता(Data Sufficiency)





  • रीजनिंग (Reasoning)
  • बैठक व्यवस्था(Sitting Arrangement)
  • पहेली(Puzzle)
  • न्यायवाक्य(Syllogism)
  • रक्त सम्बन्ध(Blood Relation)
  • दिशा परीक्षण(Direction Test)
  • इनपुट और आउटपुट(Input and Output)
  • क्रम और रैंकिंग(Order and Ranking)
  • डेटा पर्याप्तता(Data Sufficiency)
  • कोडिंग और डिकोडिंग(Coding and Decoding)
  • संख्या श्रृंखला(Number Series)




कम्प्यूटर जागरूकता (Computer Awareness)
  • इंटरनेट(Internet)
  • एमएस ऑफिस(MS Office)
  • नेटवर्किंग(Networking)
  • इनपुट और आउटपुट डिवाइस(Input and Output Device)
  • हार्डवेयर(Hardware)
  • सॉफ्टवेयर(Software)
  • कम्प्यूटर पीढ़ी(Computer Generation)
  • डेटा बेस (Database)






अंग्रेजी भाषा (English Language)
  • Fillers
  • Reading Comprehension
  • Cloze Test
  • Inference
  • Phrases Rearrangement
  • Connectors
  • Sentence Completion
  • Paragraph Conclusion
  • Error Detection
  • Vocabulary
  • Phrases Verb


सामान्य/वित्तीय जागरूकता(General/Finance Awareness)
  • वित्तीय जागरूकता(Finance Awareness)
  • बैंकिंग और बीमा जागरूकता(Banking and Insurance Awareness)
  • करेंट अफेयर(Current Affairs)
  • सरकारी योजनाएँ और नीतियाँ(Government Schemes and Policies)
  • स्थैतिक जागरूकता(Static Awareness)


SBI Clerk Salary 

  • सभी क्लर्क को न्यूनतम वेतन 19900 प्रति महीने तथा अधिकतम वेतन 47920  प्रति महीने प्रदान किया जाता है| 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Close Menu