IBPS PO Eligibility, Exam Pattern & Syllabus 2024

 IBPS PO Eligibility, Exam Pattern & Syllabus 2024

ibps po

IBPS PO - हैलो दोस्तों को उम्मीदवार बैंकिंग क्षेत्र में अपना भविष्य देखना चाहते है उनके लिए यह आर्टिकल बहुत ही खास होने वाला है, क्योंकि हम इस आर्टिकल में बैंकिंग क्षेत्र के एक ऐसे ही बेहतर पद के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे|  पिछले आर्टिकल में हमने एसबीआई पीओ के बारे में चर्चा की थी और आज के इस आर्टिकल में आईबीपीएस पीओ के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे| जिसमें हम इस परिक्षा से संबंधित हर एक जानकारी प्राप्त करेंगे सभी जानकारियां प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े|

आईबीपीएस पीओ क्या है( What is IBPS PO?)

IBPS PO Full Form - Institution of Banking Personnel Selection Probationary Officer. आधिकारिक तौर पर एक Probationary Officer का काम ग्राहकों की समस्या सुनना तथा उनका हल निकालना, भुगतान की मंजूरी देना, ग्राहकों के खाते संभालना आदि अनेक काम होते है| IBPS भारत के सभी सार्वजनिक बैंकों के लिए परीक्षा आयोजित करवाता है लेकिन एसबीआई(SBI) बैंक के लिए अलग से परीक्षा आयोजित करवाता है| भारत में कुल 12 सार्वजनिक बैंक है जिनमे से 11 सार्वजनिक बैंकों के लिए आईबीपीएस एक साथ परीक्षा आयोजित करता है लेकिन एसबीआई के लिए अलग से परीक्षा करवाता है|

आईबीपीएस पीओ आयु सीमा(IBPS PO Age Limit)

आईबीपीएस पीओ पद के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी अनिवार्य है| विशेष वर्गो के लिए आयुसीमा में छूट दी गई है


Category Age Relaxation
SC/ST 5 Yrs.
OBC(Non-Creamy Layer) 3 Yrs.
UR(Pwd) 10 Yrs.
OBC(Pwd) 13 Yrs.
SC/ST(Pwd) 15 Yrs.
Ex-Servicemen 5 Yrs.


आईबीपीएस पीओ योग्यता(IBPS PO Qualification)

  • इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है|

आईबीपीएस पीओ चयन प्रक्रिया(IBPS PO Selection Process)

  • प्रारंभिक परीक्षा(Prelims Exam)
  • मुख्य परीक्षा(Mains Exam)
  • साक्षात्कार(Interview)
  • दस्तावेज़ सत्यापन(Document Verification)

आईबीपीएस पीओ परिक्षा पैटर्न(IBPS PO Exam Pattern)

प्रारंभिक परीक्षा(Prelims Exam)

  • यह परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित आयोजित की जाती है जिसमे बहुविकल्पीय प्रशन पूछे जाते है| इस परीक्षा में ¼ अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है|
  • इस परिक्षा में अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता, रीजनिंग से कुल 100 प्रशन पूछे जाते है जिन्हे हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है| 

    Subjects Marks Questions Time
    English Language 30 30

    1 Hours
    Quantitative Aptitude 35 35
    Reasoning 35 35

मुख्य परीक्षा(Mains Exam)

  • उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में तभी प्रवेश कर सकते है जब उन्होंने प्रारंभिक परीक्षा की कट ऑफ पास की हो| 
  • मुख्य परीक्षा भी कंप्यूटर आधारित आयोजित की जाती है, इस परिक्षा में बहुविकल्पीय प्रशन पूछे जाते है इसमें ¼ अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है|
  • मुख्य परीक्षा में अंग्रेजी भाषा, रीजनिंग और कंप्यूटर ज्ञान, सामान्य/अर्थशास्त्र/बैंकिंग जागरूकता, डेटा विश्लेषण और व्याख्या  इन सभी विषयों से कुल 155 प्रशन पूछे जाते है इन प्रश्नों को हल।करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है| 
  • कम्प्यूटर आधारित परीक्षा होने के बाद अंग्रेजी भाषा में निबंध लेखन करवाया जाता है2 प्रशन 25 अंको के लिए पूछे जाते है, इन्हे हल करने के लिए 30 मिनट का समय दिया जाता है| 

    Subjects Marks Questions Time
    English Language 35 40

    3 Hours
    Reasoning & Computer Knowledge 45 60
    Data Analysis and Interpretation 35 60
    General, Economy/Banking Awareness 40 40


साक्षात्कार(Interview)

मुख्य परीक्षा पास करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाता है यह कुल 100 अंको का होता है जिसमे से उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग को कुल अंको का 40%, Sc/St/Obc/PWD वर्ग को 35% अंको की आवश्यकता होती है| इसमें देश व दुनिया की घटनाओं के बारे में जानकारी, बैंकिंग जागरूकता, करेंट अफेयर्स, तथा कम्युनिकेशन आपका बेहतर होना चाहिए|

आईबीपीएस पीओ सिलेबस(IBPS PO Syllabus)

प्रारंभिक परीक्षा सिलेबस(Prelims Exam Syllabus)


Subjects Topics






  • रीजनिंग(Reasoning)
  • रक्त संबंध(Blood Relation)
  • बैठने की व्यवस्था(Sitting Arrangement)
  • दूरी और दिशा(Distance and Direction)
  • क्रम और रैंकिंग(Order and Ranking)
  • पहेलियां(Puzzles)
  • असमानताएं(Inequalities)
  • न्यायवाक्य(Syllogism)
  • डेटा पर्याप्तता(Data Sufficiency)
  • इनपुट और आउटपुट(Input and Output)
  • मौखिक तर्क(Verbal Reasoning)
  • अल्फानुमेरिकल श्रृंखला(Alphanumeric Series)








मात्रात्मक योग्यता(Quantitative Aptitude)
  • संख्या श्रृंखला(Number Series)
  • संभावना(Probability)
  • सरलीकरण(Simplification)
  • द्विघात समीकरण(Quadratic Equation)
  • समय और दूरी(Time & Distance)
  • डेटा व्याख्या(Data Interpretation)
  • संबंध(Relation), क्षेत्रमिति(Mensuration)
  • डेटा पर्याप्तता(Data Sufficiency)
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज(Simple and Compound Interest)
  • अनुपात और समानुपात (Ratio and Proportion)
  • औसत(Average), लाभ और हानि(Profit & Loss)
  • क्रमच्य और संयोजन(Permutation and Combination)
  • काम,समय और ऊर्जा(Work, Time & Energy)




English Language
  • Para Jumbles
  • Fill in the blank
  • Spotting Errors
  • Sentence Improvement
  • Para/Sentences Completion
  • Cloze Test
  • Reading Comprehension
  • Sentence Correction


मुख्य परीक्षा सिलेबस(Mains Exam Syllabus)

Subjects Topics







मात्रात्मक योग्यता(Quantitative Aptitude)
  • औसत(Average)
  • डेटा व्याख्या(Data Interpretation)
  • सरलीकरण(Simplification)
  • क्षेत्रमिति(Mensuration)
  • डेटा पर्याप्तता(Data Sufficiency)
  • संख्या श्रृंखला(Number Series)
  • द्विघात समीकरण(Quadratic Equation)
  • लाभ और हानि(Profit & Loss)
  • संभावना(Probability)
  • साधारण और चक्रवृद्धि ब्याज(Simple and Compound Interest)
  • संबंध(Relation)
  • कार्य, समय और ऊर्जा(Work, Time & Energy)
  • समय ओर दूरी(Time & Distance)
  • क्रमचय और संयोजन(Permutation & Combination)






रीजनिंग(Reasoning)
  • पहेली(Puzzles)
  • न्यायवाक्य(Syllogism)
  • बैठक व्यवस्था(Sitting Arrangement)
  • असमानताएं(Inequalities)
  • रक्त संबध(Blood Relation)
  • इनपुट और आउटपुट (Input and Output)
  • डेटा प्राप्तता(Data Sufficiency
  • क्रम और रैंकिंग(Order and Ranking)
  • मौखिक तर्क(Verbal Reasoning)
  • दिशा और दूरी(Distance and Direction)
  • अल्फानुमेरिकल श्रृंखला(Alphanumeric Series)




English Language
  • Spotting Errors
  • Sentences Improvement
  • Cloze Test
  • Reading Comprehension
  • Sentence Correction
  • Fill in the blank
  • Para Jumbles
  • Para/Sentence Completion






सामान्य जागरूकता और कंप्यूटर ज्ञान(General Awareness and Computer Knowledge)
  • पुरस्कार(Awards)
  • बैंकिंग जागरूकता(Banking Awareness)
  • महत्वपूर्ण स्थान(Important Place)
  • करेंट अफेयर्स (Current Affairs)
  • सामान्य ज्ञान(General Knowledge)
  • मुद्राएं (Currencies)
  • पुस्तके और लेखक(Books and Author)
  • मुख्यालय(Headquarters)
  • महत्वपूर्ण तिथियां(Important Dates)
  • कंप्यूटर ज्ञान(Computer Knowledge)
  • योजनाएं(Schemes)

IBPS PO Cut-Off 2023

Final Cut-Off 2023 Reserve List
SC 45.27 SC 33.98
ST 47.58 ST 31.11
OBC(NCL) 47.58 OBC(NCL) 38.11
EWS 46.56 EWS 38.13
UR 57.93 UR 40.38
HI 38.18 HI NA
OC 43.69 OC 32.89
VI 49.98 VI 31.67
ID 41.53 ID NA


IBPS PO Salary

  • 36000 - 70000/- Per Month

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu