SSC CHSL की तैयारी कैसे करें? SSC CHSL के लिए पूरी रणनीति
हैलो दोस्तो आज हम बात करेंगे की SSC CHSL की तैयारी कैसे करें? और साथ ही साथ अन्य जानकारी भी हासिल करेंगे जैसे की आयु सीमा क्या होनी चाहिए? शैक्षणिक योग्यता क्या है? और परीक्षा पैटर्न क्या है? हम इस आर्टिकल की मदद से आपको सारी जानकारी प्रदान करेंगे की आप SSC CHSL की तैयारी कैसे कर सकते है| इस परीक्षा को एसएससी द्वारा आयोजित किया जाता है तो हम पहले एसएससी के बारे में थोड़ा जानेंगे की, SSC है क्या?
SSC क्या है?(What is SSC?)
SSC की फुल फॉर्म Staff Selection Commission है जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते है| इसकी स्थापना 1976 में की गई थी| इसका कार्य केंद्रीय मंत्रालयों में ग्रुप बी तथा ग्रुप सी के रिक्त पदों पर भर्ती कराना होता है|
SSC CHSL क्या है?(What is SSC CHSL?)
SSC CHSL की फुल फॉर्म Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level है जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग सयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर कहते है| यह परीक्षा हर साल एसएससी द्वारा आयोजित की जाती है| यह परिक्षा लाखो अभ्यर्थियों की पसंदीदा परीक्षा मानी जाती है इसी कारण इसका लेवल बहुत ज्यादा हाई होता है|
SSC CHSL के लिए शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification for SSC CHSL)
- SSC CHSL के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th कक्षा पास होना अनिवार्य है|
SSC CHSL के लिए आयु सीमा (Age Limit for SSC CHSL)
- SSC CHSL के लिए आयु सीमा न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 27 वर्ष है| कुछ विशेष वर्गो के लिए आयु सीमा में छूट प्रदान की हुई है जो इस प्रकार है|
Category | Age Limit | Age Relaxation |
---|---|---|
OBC | 18-30 | 3 |
SC/ST | 18-32 | 5 |
GEN(PWD) | 18-37 | 10 |
OBC(PWD) | 18-40 | 13 |
SC/ST | 18-42 | 15 |
Ex-sevicemen | 3 |
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
SSC CHSL की चयन प्रक्रिया 3 चरणों में पूर्ण होती है
- Tier-1
- Tier-2
- Document verification
परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)
- Tier-1
- Tier-2
Tier-1
- Tier-1 परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछ जाते है|
- Tier-1 में चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते है Quantitative Aptitude,General Awareness, General Intelligence and Reasoning,English language.
- इन सभी विषयों से कुल 100 प्रश्न पूछ जाते है जो कुल 200 अंको के होते है| जिन्हे हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है तथा पीडब्ल्यूडी के छात्रों को 20 मिनट का समय अधिक दिया जाता है|
- Tier-1 में 0.50 नंबर की नेगेटिव मार्किंग होती है तथा सही उत्तर होने पर 2 अंक प्रदान किए जाते है|
Subjects No.of Questions marks time Quantitative aptitude 25 50 General intelligence and reasoning 25 50 General awareness 25 50 English language 25 50 Total 100 200 60 minutes
Tier-2
- Tier-2 परीक्षा भी कंप्यूटर आधारित होती है जिसमे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है|
- Tier-2 परीक्षा में Quantitative Aptitude, English language, General Intelligence and Reasoning,General Awareness में इन चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते है|
- Tier-2 को दो भागों में कराया जाता है(भाग1 तथा भाग2)|
भाग-1
SSC CHSL के भाग-1 को तीन खंडों में विभाजित किया गया है।
- खंड-1 में Quantitative Aptitude और General Intelligence and Reasoning प्रत्यक से 30-30 प्रश्न पूछे जाते है यह कुल 180 अंको के होते है इन्हे हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है|
Subjects no. of Questions marks time Quantitative aptitude 30 90 General intelligence and reasoning 30 90 Total 60 180 60 minutes
- खंड-2 में General Awareness से 20 प्रशन तथा English language से 40 प्रशन पूछे जाते है| यह कुल 180 अंको के होते है और इन्हें हल करने के लिए 1 घंटे का समय दिया जाता है|
Subjects no. of Questions marks time General awareness 20 60 English language 40 120 Total 60 180 60 minutes
- खंड-3 में कंप्यूटर ज्ञान से 15 प्रश्न पूछे जाते है यह प्रशन कुल 45 अंको के होते है इन्हे हल करने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाता है|
Subjects No. of Questions marks time Computer knowledge 15 45 15 minutes
भाग-2
इसमें पदों के अनुसार परीक्षा कराई जाती है(कौशल परीक्षा तथा टाइपिंग टेस्ट)
- डाटा इंट्री ऑपरेटर के लिए कौशल परीक्षा कराई जाती है यह परीक्षा सभी अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होती है| इसमें 15 मिनट में 2000 से 2200 शब्दो वाला चार्ट दिया जाता है जिसे निश्चित समय में टाइप करना होता है|
- Lower Division Clerk और junior secretariat Assistant के पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट आयोजित किया जाता है जिसे अभ्यर्थी हिंदी तथा इंग्लिश भाषा का चुनाव कर दे सकते है| इसमें इंग्लिश भाषा में 35 शब्द प्रति मिनट तथा हिंदी भाषा में 30 शब्द प्रति मिनट की स्पीड से टाइप करना होता है इन्हे टाइप करने के लिए 10 मिनट का समय दिया जाता है|
SSC CHSL के पद और वेतन(SSC CHSL Post and Salary)
Posts | Salary |
---|---|
Data Entry Operator(DEO) | 25500-81100/- |
Postal Assistant (PA) | 25500-81100/- |
Shorting Assistant(SA) | 25500-81100/- |
Lower Division Clerk(LDC) | 19900-63200/- |
Junior Secretariat Assistant(JSA) | 19900-63200/- |
SSC CHSL की तैयारी कैसे करे?(How to prepare for SSC CHSL exam)
- परीक्षा पैटर्न को समझे
- अपना टाइम टेबल बनाए
- परीक्षा से पहले सिलेबस को पूरा करें
- पिछले साल के पेपरों को हल करे
- पिछले 2 से 3 साल की कट ऑफ को जाने
- मॉक टेस्ट को हल करे
परीक्षा पैटर्न को समझे(Understand the exam pattern)
- परीक्षा पैटर्न को समझे की परीक्षा में किस तरह के प्रशन पूछे जाते है तथा कितने विषयों से पूछे जाते है|
- हर विषयों से कितने कितने प्रश्न पूछे जाते है तथा किस विषय से सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाते है|
- परीक्षा में कितना समय मिलता है और आप किस विषय में आप कमजोर है इन बातों को आपको समझना होगा|
अपना टाइम टेबल बनाए(make your time table)
- आपको एक नया टाइम टेबल बनाना होगा जिसमे आप कम से कम 6 घंटे की पढ़ाई जरूर करे|
- हर विषय को एक निश्चित समय देना जरूरी है और कोशिश करे की एक विषय के लिए कम से कम समय एक घंटा सुनिश्चित हो|
- जिस विषय में आप सबसे कमजोर है उस विषय को ज्यादा समय दे और हर एक घंटे के बाद 10 मिनट का समय का रेस्ट जरूर ले|
परीक्षा से पहले सिलेबस पूरा करे(complete the syllabus before the exam)
- परीक्षा सिलेबस को शुरुवात से शुरू करे और एक एक अवधारणा को समझे और उसे अपनी कॉपी में नोट करे|
- हर विषय के नोट्स बनाए जिससे की आप समय रिवीजन कर सके|(शॉर्ट नोट्स ही बनाए)
पिछले साल के पेपरों को हल करे(solve previous year papers)
- SSC CHSL में हर साल परीक्षा लेवल थोड़ा थोड़ा बदलता रहता है इसलिए आपको पिछले सालों के प्रशन हल करने होंगे|
- अगर आप पिछले सालों के प्रश्नों को हल करते है तो आपको पता लगता की आप इस परीक्षा के लिए कितने तैयार है|
- पिछले सालों के प्रश्नों को हल करने से आपको परीक्षा का लेवल भी पता लगता है की किस तरह से प्रश्न पूछे जाते है|
मॉक टेस्ट को हल करे(solve mock test)
- जब आपका सिलेबस आधा पूरा हो जाए तो आप मॉक टेस्ट देना शुरू कर दे | मॉक टेस्ट देने बाद अपना स्कोर जरूर चेक करे और उसे analysis करे और अपने कमजोर विषय पर ध्यान दे और गलती का सुधार करे|
- मॉक टेस्ट हल करने से परीक्षा के प्रति आत्मविश्वास बढ़ता है जिससे आप परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करते है|
- सिलेबस पूरा होने पर ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट लगाए और अनालिस करे और जिस विषय में आप ज्यादा कमजोर है उस विषय पर आपको ज्यादा ध्यान देना होगा|
पिछले 2 से 3 सालों के कट ऑफ चेक करे(Check the cut off of last 2 to 3 years)
- आप किसी भी कॉन्पिटेटिव परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपको उस परीक्षा के पिछले सालों की कट ऑफ चेक करना जरूरी हो जाता है|
- परीक्षा की कट ऑफ पता करने से आपको उस परीक्षा का लेवल और कंपटीशन दोनो ही पता चलता है|
परीक्षा के समय इन बातों का ध्यान रखे
- अपना एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से दो दिन पहले ही प्रिंट करवा ले |
- अपनी आइडेंटी के तौर पर आधार कार्ड/पेनकार्ड और दो फोटो जरूर रखे|
- परीक्षा हॉल में समय से पहले पहुंचे |
- परीक्षा के समय नर्वस फील न करे|
- परीक्षा के समय ज्यादा ओवर कॉन्फिडेंस फील न करे|
नोट:-
अगर आप इस आर्टिकल में बताई गई सारी बातों पर अमल करते है तो आप बहुत अच्छा स्कोर कर पाएंगे|
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:-
Q. SSC CHSL कैसे क्रैक करे?
- परीक्षा पैटर्न को समझे
- सिलेबस को पूरा करे
- पिछले सालों के पेपरों को हल करे
- टाइम टेबल बनाए
- मॉक टेस्ट हल करे
Q. SSC CHSL में चयन कैसे होता है?
SSC CHSL का चयन 3 चरणों में होता है Tier-1, Tier-2 तथा document verification. Tier-1 पास करने के बाद आपको tier-2 परीक्षा के लिए बुलाया जाता है और टियर 2 परिक्षा पास करने के बाद आपको document Verification के लिए बुलाया जाता है| उसके बाद मेरिट लिस्ट लगती है जिसमे आपका नाम आने पर आपका सिलेक्शन हो जाता है|
Q. SSC CHSL की तैयारी घर पर कैसे करे?
- किसी भी ऑनलाइन app से कोर्स खरीद लो या youtube से वीडियो देख लो|
- सिलेबस पूरा करो
- शॉर्ट नोट्स बनाए
- पिछले सालों के पपरो को हल करे
- मॉक टेस्ट हल करे
Q.SSC CHSL में कितने पेपर होते है?
SSC CHSL में दो पेपर होते है टियर1 तथा टियर2| टियर1 पास करने के बाद आपको टियर2 के लिए बुलाया जाता है जो दो भागो में विभाजित है| भाग एक तीन खंडों में विभाजित है तथा दूसरे भाग में स्किल टेस्ट लिया जाता है|
0 टिप्पणियाँ