GNM Course details in hindi: जानिए GNM कोर्स के बारे में पूरी जानकारी

 GNM Course details in hindi: जानिए GNM कोर्स के बारे में पूरी जानकारी

GNM कोर्स क्या है?(What is GNM course)

GNM का फुल फॉर्म General Nursing and Midwifery है| जिन विद्यार्थियों ने 12th कक्षा विज्ञान क्षेत्र से किया है और अगर आप नर्सिंग में अपना करियर बनाना चाहते है तो GNM कोर्स आपके लिए बहुत बेहतर करियर विकल्प हो सकता है| इस कोर्स को अन्य क्षेत्र(Art, Commerce) वाले विद्यार्थी भी कर सकते है| इस कोर्स में गर्भवती महिलाओं तथा अन्य मरीजों की देखभाल करना सिखाया जाता है,यह कोर्स 3 साल का होता है इसमें 6 महीने की इंटर्नशिप करनी अनिवार्य होती है| इस कोर्स को करने के लिए आपको 12th में विज्ञान क्षेत्र में भौतिक विज्ञान,रासायनिक विज्ञान,जीव विज्ञान का ज्ञान होना जरूरी है| आप 12th कक्षा के बाद इसमें आवेदन कर सकते है|

शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)

  • इस कोर्स में प्रवेश करने के लिए 12th कक्षा पास होना अनिवार्य है फिर चाहे आप किसी भी स्ट्रीम से हो(art,commerce,science)|
  • अगर विद्यार्थी ने 12th कक्षा विज्ञान क्षेत्र से पास की है तो विद्यार्थी को जीव विज्ञान,रासायनिक विज्ञान, भौतिक विज्ञान का ज्ञान होना जरूरी है|
  • इस कोर्स के लिए अंग्रेजी विषय में 40% प्रतिशत अंक होना जरूरी है|

आयु सीमा(Age Limit)

  • GNM Course के लिए न्यूनतम आयु 17 वर्ष है तथा अधिकतम आयु 35 वर्ष सुनिश्चित की गई है|
  • इस कोर्स को लड़के और लड़कियां दोनो ही कर सकते है|

GNM कोर्स फीस(GNM course fees)

  • गवर्मेंट कॉलेजों में जीएनएम कोर्स के लिए फीस 70 हजार से 1 लाख तक होती है|
  • प्राइवेट कॉलेजों में इस कोर्स की फीस 2 लाख से 2.5 लाख तक हो सकती है|

प्रवेश प्रक्रिया(Entry process)

जीएनएम कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया कॉलेजों व यूनिवर्सिटी पर निर्भर करता है| बहुत से कॉलेजों में मेरिट के आधार पर प्रवेश होता है और कुछ कॉलेजों में परीक्षा के जरिए| लेकिन सबसे बेहतर यही है की आप परीक्षा देकर ही प्रवेश करे|

GNM कोर्स सिलेबस(GNM course syllabus)

जीएनएम कोर्स में 3 साल और साथ में 6 महीने का इंटर्नशिप करना जरूरी होता है| इन तीन सालों में हर साल के विषय कुछ इस प्रकार है|

First year syllabus

  • Anatomy & physiology
  • Microbiology
  • Psychology
  • Sociology
  • Fundamental & nursing
  • First aid
  • Personal hygiene
  • Community health nursing
  • Environmental hygiene
  • Health education & communication skills
  • Nutrition

Second year syllabus

  • Medical surgical nursing-1(pharmacology)
  • Medical surgical nursing-2(specialities)
  • Mental health & psychiatric nursing
  • Computer education

Third year syllabus

  • Midwifery & gynecological
  • Community health nursing-2
  • Pediatric nursing

पद और काम(Post amd work)

Staff nursing

  • स्टाफ नर्स का कार्य मरीजों की देखभाल करना तथा उनके खान पान का खयाल रखना और दवाओं को मरीजों की खिलाना|

Home nurse

  •  इसका काम मरीजों के आहार का खयाल रखना उसके रक्तचाप,तापमान तथा हृदय गति की समय समय पर जांच करना|

Health visitors

  • Health visitors का काम निजी स्वास्थ केंद्रों की देखभाल और जांच करना होता है|

Community health worker

  • इसका काम स्वास्थ की देखभाल करना होता है इसे चिकित्सक व्यवसाय भी कहा जाता है|

पद और वेतन(Post and salary)

Post Salary (P.A.)
Staff nurse 4.5 lakh
Home nurse 4 lakh
Health visitor 3.5 lakh
Community health visitor 3 lakh

Top University for GNM Course

  • NIMS University Jaipur
  • Sharda University Noida
  • Christian medical college vellore
  • Noida international University Gautam nagar


एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

Close Menu