UPSSSC Junior analyst food recruitment 2024: ऑनलाइन आवेदन शुरू

 UPSSSC Junior analyst food recruitment 2024: ऑनलाइन आवेदन शुरू

UPSSSC द्वारा जूनियर विश्लेषण खाद्य के 417 पदों पर आवेदन मांगे गए है जिसकी अंतिम तिथि 15 मई 2024 रहने वाली है| इच्छुक उम्मीदवार 15 मई 2024 पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जायेंगे|

आवेदन तिथि(Application form)

  • आवेदन आरंभ तिथि -  15 अप्रेल 2024
  • आवेदन अंतिम तिथि -  15 मई 2024

आवेदन शुल्क(Application fees)

Category Fees(Rs.)
general 25
OBC 25
SC\ST 25

आयु सीमा(Age limit)

न्यूनतम आयु   -  21 वर्ष

अधिकतम आयु - 40 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से रासायनिक विज्ञान, जैव रासायनिक विज्ञान,सूक्ष्म जीव विज्ञान,डेयरी रासायनिक विज्ञान या खाद्य प्रौद्योगिकी या खाद्य और पोषण में ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है|

पदों की सूची(Post list)

Category Number of posts
General 168
OBC 114
SC 87
ST 07
EWS 41

वेतन(प्रति महीने)

  • 35400 - 112400/- रुपए




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu