SSC CHSL क्या है? योग्यता,परीक्षा पैटर्न की सम्पूर्ण जानकारी
हेलो दोस्तो! मुझे आशा है कि आप सब ठीक होंगे, आज हम SSC CHSL के बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से चर्चा करेंगे। जिसमें हम जानेंगे की SSC CHSL क्या है? इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? क्या सैलरी होगी? सिलेबस क्या है? परीक्षा पैटर्न क्या है? जैसे दूसरे विषयों पर भी चर्चा करेंगे, और ये भी जानेंगे कि आप इसमे कोन-कोन से पोस्ट पर सेलेक्ट हो सकते हैं। अगर आप SSC CHSL परीक्षा को पास करना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकता है। जिसे आगे तैयारी करने में कोई समस्या उत्पन्न नहीं होगी| SSC CHSL के बारे में जानने से पहले SSC के बारे में जान लेते हैं,की SSC क्या है?
SSC क्या है?
SSC का पूरा नाम Staff Selection Commission है जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं। इस केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्य करता है| इस्का मुख्यालय दिल्ली में है, इसकी स्थापना 1975 में हुई थी। एसएससी का कार्य केंद्र सरकार के मंत्रालयों में तथा ग्रुप सी और ग्रुप बी के खाली पदो पर भर्ती कराना होता है। यह SSC CHSL परीक्षा के अलावा दूसरी परीक्षाएँ जैसे SSC CGL,GD,MTS,JE,JHT,CPO आदि करवाता है|
SSC CHSL क्या हैं?
SSC CHSL का पूरा नाम Staff Selection Commission Combined Higher Secondary Level हैं जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर कहते हैं। एसएससी द्वार कराई जाने वाली यह परीक्षा लाखो विद्यार्थियों की पसंदीदा परीक्षा मानी जाती है।क्योंकि इसमे इंटरमीडिएट योग्यता के आधार पर ही एक बेहतर नौकरी मिल सकती है,जिन्हे हांसिल करना बहुत से विद्यार्थियों का सपना होता है। एसएससी सीएचएसएल को पहले दो चरणों में कराया जाता था,लेकिन 2023 के बाद इस परीक्षा में कुछ बदलाव किए गए हैं जिन्हे हम आगे जानेंगे।
SSC CHSL के लिये आयु सीमा
SSC CHSL की आयु सीमा वर्गो के मुताबिक अलग-अलग है|जिनमें कुछ वर्गो के लिए छूट भी है जो इस प्रकार है-
- सामान्य वर्ग - 18 वर्ष से 27 वर्ष
- ओबीसी श्रेणी - 18 वर्ष से 30 वर्ष (3 साल की छूट)
- एससी/एसटी श्रेणी - 18 वर्ष से 32 वर्ष (5 वर्ष की छूट)
- सामान्य (पीडब्ल्यूडी) - 18 वर्ष से 37 वर्ष (10 वर्ष की छूट)
- ओबीसी (पीडब्ल्यूडी) - 18 वर्ष से 40 वर्ष (13 वर्ष की छूट)
- एससी/एसटी (पीडब्ल्यूडी) - 18 वर्ष से 42 वर्ष (15 साल की छूट)
- भूतपूर्व सैनिक - विशाल उम्र से पर्दान की गई सेन्य सेवा की कटोती के 3 साल बाद (3 साल की छूट)
SSC CHSL के लिए शैक्षणिक योग्यता
SSC CHSL परीक्षा में आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होना अनिवार्य है, किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से|
SSC CHSL चयन प्रक्रिया
- Tier-1
- Tier-2
- Document Verification
SSC CHSL टियर-1 का परीक्षा पैटर्न
- टियर-1 को एक एंट्री लेवल परीक्षा के रूप में माना जाता है,जिसे पास करने के बाद टियर-2 की परीक्षा के लिए आप पात्र हो जाते हैं|टियर-1 के अंक अंतिम चरण में नहीं जोड़े जाते हैं, तथा चयन के लिए टियर-2 के अंक ही शामिल किये जाते हैं| टियर-1 तथा टियर-2 दोनो ही परीक्षाएँ कंप्यूटर आधारित होती हैं।
- टियर-1 परीक्षा में गणित,रीजनिंग, इंग्लिश तथा सामान्य जागरूकता इन 4 विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं जो कुल 100 प्रश्न होते हैं| इन 100 प्रश्नों को हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है, तथा जो पीडब्ल्यूडी के छात्र होते है, उन्हे 20 मिनट का समय ज्यादा दिया जाता है|
- इन चारो विषयों से 25-25 प्रश्न पूछे जाते है,जो कुल 200 नंबर के होते है| एसएससी सीएचएसएल के टियर-1की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग 0.50 की होती है और सही उत्तर पर 2 अंक दिए जाते है|
SSC CHSL Tier-2 का परीक्षा पैटर्न
- SSC CHSL Tier-2 परीक्षा वही विद्यार्थी दे सकता है जिसने परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए हो तथा टियर-1 की कट ऑफ पार की हो|
- पहले एसएससी सीएचएसएल में टियर-2 के स्थान पर निबंध लेखन परीक्षा कराई जाती थी जो 100 नंबर की होती थी, जिसको 2023 में एसएससी द्वारा बदला गया तथा निबन्ध की जगह टियर-2 की कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराई जाने लगी|
- टीयर-2 परीक्षा दो भागों में विभाजित है (भाग-1 तथा भाग-2)।भाग-1में कंप्यूटर आधारित एमसीक्यू प्रश्न पूछे जाते हैं,तथा भाग-2 में स्किल टेस्ट लिया जाता है(टाइपिंग टेस्ट)|
- भाग-1 एसएससी सीएचएसएल टियर-2 का भाग-1 तीन खंडों में विभाजित है,तीनो खंडो के प्रश्नों को हल करने के लिए समय सीमा निर्धारित है जो इस प्रकार है-
खंड -1 इसमे गणित, रीजनिंग में प्रत्येक से 30-30 प्रश्न पूछे जाते हैं जो कुल 180 अंक के होते हैं और इन्हें हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है|
खंड-2 इसमे अंग्रेजी से 40 प्रश्न तथा सामान्य जागरूकता से 20 प्रश्न पूछे जाते हैं| जो कुल 180 अंक के होते हैं,उन्हें भी हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जाता है|
खंड-3 इसमे कंप्यूटर ज्ञान से 15 प्रश्न पूछे जाते हैं,जो कुल 45 अंक के होते हैं| इन्हें हल करने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाता है।
भाग-2 एसएससी सीएचएसएल के भाग-2 में पदो के अनुसार ही स्किल टेस्ट कराया जाता है| जैसे
कौशल परीक्षा- जो डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए कराई जाती है, इस परीक्षा में सभी विद्यार्थियों का शामिल होना अनिवार्य होता है, इसमे विद्यार्थियों को प्रति घंटे 8000 कीज़ डिप्रेशन की डेटा एंट्री स्पीड को शब्दो की सही प्रगति के आधार पर आँका जाएगा| विद्यार्थियों को कीज़ डिप्रेशन का प्रिंटेड चार्ट दिया जाता है,जिसमे 2000 से 2200 शब्द होते हैं जिसे टाइप करने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाता है|
टाइपिंग टेस्ट- लोअर डिविजन क्लर्क और जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट पदो के लिए करवाया जाता है| यह टाइपिंग टेस्ट हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा का चुनाव कर इनमे से किसी एक भाषा में टेस्ट दे सकते है,यह चुनाव आवेदन करते समय किया जाता है|टाइपिंग टेस्ट में अंग्रेजी भाषा में 35 शब्द प्रति मिनट तथा हिंदी भाषा में 30 शब्द प्रति मिनट से टाइप करना होता है, इसमें 10 मिनट का समय दिया जाता है
SSC CHSL पाठ्यक्रम
SSC CHSL Tier-1 का सिलेबस
- General Awareness
- English language
- Quantitative aptitude
- General Intelligence and Reasoning
General Awareness topics
- Countries and Capitals
- Indian Polity
- Indian Budget
- Science Technology and Research
- Indian Geography
- Culture
- Awards & Honors
- Indian Constitution
- Indian Economy
- Business
- Indian Parliament
- Indian History
- Events & Issues of National and International Importance
English language topics
- Part of Speech
- Tense
- Singular and Plural
- Sentence Improvement
- Fill in the Blank
- Subject verb Agreement
- Para Jumble
- Spell check
- Voice Changer Active and Passive Voice
- Article
- Narration Direct & Indirect Speech
- Phrases and Idioms
- Sentences Correction/Spotting Errors
- Cloze Test
Quantitative Aptitude Topics
- Simplification
- Number Series
- Percentage
- Ratio & Proportion
- Time,Speed and Distance
- Average
- Geometry and Mensuration
- Permutation and Combination
- Bar Graph
- Trigonometry
- Number System
- Square Root
- Surds and Indices
- Profit & Loss
- Simple/Compound Interest
- Time & Work
- Pipes & Cisterns
- Boat and Streams
- Probability
- Pie Chart
- Line Graph
- Linear Equations
- Mixture and Allegation
- Discount
General Intelligence and Reasoning Topics
- Number Series
- Classification
- Venn Diagram
- Problem on Figural Pattern
- Statement and Argument
- Statement and Assumptions
- Puzzles
- Coding and Decoding
- Alphabet Series
- Analogy
- Paper Folding
- Syllogism
- Statement and Conclusion
- Assertions and Reasoning
- Seating Arrangement(Circular and Linear)
- Word Building
- Blood Relations
SSC CHSL Tier-2 का सिलेबस
- General Awareness
- English language
- Quantitative Aptitude
- General Intelligence And Reasoning
- Computer knowledge
General Awareness Topics
- History
- Culture
- Geography
- Economic Scene
- General Policy
- Scientific Research
English language topics
- Vocabulary
- Grammar
- Sentence Structure
- Synonyms/Homonyms
- Antonyms
- Spot the Error
- Fill in the Blank
- Spellings/Detecting Mis-Spell Words
- Idioms and Phrases
- One Word Substitution
- Improvement of Substitution
- Improvement of Sentences
- Active/Passive Voice of Verb
- Conversion Into Direct/Indirect Narration
- Shuffling of Sentence Parts
- Shuffling of Sentences in a Passage
- Cloze Passage
- Comprehension Passage
Quantitative Aptitude Topics
- Number System
- Percentage
- Ratio and Proportion
- Square Roots
- Average
- Simple/Compound Interest
- Profit & Loss
- Discount
- Partnership
- Mixture and Alligation
- Time & Work
- Time & Distance
- Algebra
- Geometry
- Mensuration
- Trigonometry
- Statistics and Probability
General Intelligence and Reasoning Topics
- Semantic Analogy
- Symbolic Operation
- Symbolic/Number Analogy
- Trends,Figural Analogy
- Space Orientation
- Semantic Classification
- Venn Diagram
- Symbolic/Number Classification
- Drawing Inferences
- Figural Classification
- Punched Hole/Pattern Folding & Unfolding
- Semantic Series
- Figural Pattern- Folding and Completion
- Number Series
- Embedded Figures
- Figural series
- Critical Thinking
- Problem Solving
- Emotional Intelligence
- Word Building
- Social Intelligence
- Coding and Decoding
- Numerical Operation
Computer Knowledge Topics
- Basic Computer
- Organization of a Computer
- Central Processing Unit
- Input/Output Devices
- Computer Memory
- Memory Organization
- Back-up Devices
- Ports
- Windows Explorer
- Keyboard Shortcuts
- Software
- Windows Operating System Including Basic of Microsoft Office Like Ms.Word,Ms.Excel and PowerPoint etc.
- Working with Internet and Email
- Web Browsing & Searching
- Downloading & Uploading
- Managing an Email Account
- E-banking
- Basics of Networking and Cyber
- Security
- Networking Devices and Protocols
- Networking and Information Security Threats
SSC CHSL पोस्ट सूची
- Data Entry Operator (DEO)
- Postal Assistant (PA)
- Shorting Assistant (SA)
- Lower Division Clerk (LDC)
- Junior secretariat Assistant (JSA)
SSC CHSL वेतन पदानुसार
- Data Entry Operator (DEO) - 25500-81100/-
- Postal Assistant (PA) - 25500-81100/-
- Shorting Assistant (SA) - 25500-81100/-
- Lower Division Clerk (LDC) - 19900-63200/-
- Junior secretariat Assistant (JSA) - 19900-63200/-
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-
Q. SSC CHSL सबसे अच्छी पोस्ट में कौन सी है?
Ans. SSC CHSL में सबसे अच्छी पोस्ट डाटा एंट्री ऑपरेटर की मनी जाती है इसमे सैलरी भी अच्छी प्राप्त होती है|
Q. SSC CHSL में योग्यता क्या होनी चाहिए?
Ans. SSC CHSL में योग्यता की बात की जाये तो न्यूनतम योग्यता 12वीं पास होना आवश्यक है| तभी जाकर आप SSC CHSL के पदो के लिए आवेदन कर पाएंगे|
Q. SSC CHSL में सैलरी कितनी होती है?
Ans. SSC CHSL मे पदो के अनुसार वेतन भी अलग अलग है पर आपको शुरुआती सैलरी बतायें तो 19900-25500 होती है|
Q. SSC CHSL में कौन सी पोस्ट होती है?
Ans. SSC CHSL मैं कई पोस्ट होती है जैसे-Data Entry Operator(DEO), Junior Secretariat Assistant(JSA),Postal Assistant (PA), Shorting Assistant (SA),Lower Division Clerk(LDC)|
Latest SSC Jobs | Description |
---|---|
RPF Recruitment | Read More |
JHC Clerk assistant recruitment | read more |
Army TGC140 Recruitment | Read More |
SECR Apprentice Recruitment | Read More |
SSC CGL Recruitment | Read More |
SSC CPO Recruitment | Read More |
SSC MTS Recruitment | Read More |
SSC JE Recruitment | Read More |
0 टिप्पणियाँ