CDS Full Form In Hindi - सीडीएस की फुल फॉर्म क्या है?

 CDS Full Form In Hindi - सीडीएस की फुल फॉर्म क्या है?

आज के इस आर्टिकल में हम एनडीए जैसे ही एक और परीक्षा के बारे में जानेंगे जिसका नाम है सीडीएस| यह परीक्षा भी सेना के अलग अलग विभागों में भर्ती होने के लिए आयोजित की जाती है| सीडीएस के बारे में सम्पूर्ण जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे| इस आर्टिकल में हम और आप जानेंगे की सीडीएस फुल फॉर्म, सीडीएस क्या है, सीडीएस के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के बारे में विस्तार जानेंगे| 

सीडीएस क्या है?(What is CDS)

Full Form of CDS - Combined Defence Service है जिसे हिंदी में संयुक्त रक्षा सेवा कहते है| इस परीक्षा का उद्देश्य अभ्यर्थियों को भारतीय सैन्य अकादमी(आईएमए), भारतीय नौसेना अकादमी(आईएनए), वायु सेना अकादमी(एएफए), अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी(ओटीए) जैसी अकादमी में भर्ती करवाना होता है| जो अभ्यर्थी यह परीक्षा पास कर लेता है उसे यहां पर ट्रेनिंग तथा हर तरीके से कौशल बनाया जाता है| इस परिक्षा को यूपीएससी द्वारा आयोजित किया जाता है जो साल में दो बार होते है| यह परीक्षा सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए की जाती है

सीडीएस आयु सीमा(CDS Age Limit)

  • सीडीएस परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु 24 वर्ष है|

सीडीएस शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification for CDS) 

Academy Gender Relation Qualification
भारतीय सैन्य अकादमी पुरुष अविवाहित Graduation
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी पुरुष/महिला अविवाहित Graduation
भारतीय नौसेना अकादमी पुरुष अविवाहित Engineering
वायु सेना अकादमी पुरुष विवाहित/अविवाहित Bachelor of Engineering(12th + Physics and Math)

सीडीएस चयन प्रक्रिया (CDS Selection Process)

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • एसएससी इंटरव्यू(SSB Interview)
  • मेडिकल परीक्षा (Medical Examination)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

सीडीएस परीक्षा पैटर्न(CDS Exam Pattern)

(आईएनए, आईएमए, एएफए के लिए)

Subjects Questions Marks Time
English 120 100
2 Hours
General Knowledge 120 100
Mathematics 100 100

(अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी(ओटीए) के लिए)

Subjects Question Marks Time
General Knowledge 120 100 2 Hours
English 120 100

एसएसबी इंटरव्यू(SSB Interview)

जब आप लिखित परिक्षा पास कर लेते है तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जिसमे आपके बुद्धि और व्यक्तित्व परीक्षण से सवाल पूछे जाते है| यह दो चरणों में पूरा होता है|

प्रथम चरण

  •  प्रथम चरण में ऑफिसर इंटेलीजेंस रेटिंग, पिक्चर परसेप्शन, डिस्क्रिप्शन टेस्ट जैसे टेस्ट शामिल है|

दूसरा चरण

  • इसमें चरण में इंटरव्यू, ग्रुप टेस्टिंग ऑफिसर टास्क, साइक्लोजी टेस्ट और कॉन्फ्रेंस जैसे टेस्ट शामिल है|

सीडीएस सिलेबस(CDS Syllabus)

  • सामान्य ज्ञान(General Knowledge)
  • अंग्रेजी(English)
  • गणित(Mathematics)

समान्य ज्ञान के विषय(General Knowledge Topics)

  • इतिहास
  • जीवविज्ञान
  • भूगोल
  • भौतिक विज्ञान
  • राजनीतिक विज्ञान
  • साम्यकी
  • पर्यावरण
  • रक्षा वाली खबरे
  • समाजशास्त्र

अंग्रेजी के विषय(English Topics)

  • Grammar
  • Synonyms 
  • Antonyms
  • Reading comprehension 
  • Para Jumble 
  • Error Spotting 
  • Direct and Indirect Speech 
  • Active and Passive Voice 
  • Idioms and phrases 

गणित के विषय(Mathematics Topics)

  • ब्याज
  • अभाज्य और संयुक्त संख्या
  • आयतों,समानांतर चतुर्भुज का क्षेत्रफल
  • सांख्यिकी डाटा का संग्रह और सारणीकरण
  • वृत और उनके गुण, स्प्रश्रेखा और समान्य और एचसीएफ और एलसीएम
  • यूक्लीडियां एल्गोरिथम
  • ज्यामिति
  • लघुगणक
  • त्रिकोणमिति
  • आंकड़े
  • अनुपात और समानुपात
  • विविधता
  • प्राथमिक संख्या
  • डिवीजन एल्गोरिथम



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu