UPSC CAPF AC Syllabus In Hindi- Paper-1/Paper-1 Exam Pattern

 UPSC CAPF AC Syllabus In Hindi- Paper-1/Paper-1 Exam Pattern

हेलो दोस्तों आशा करता हूं आप सभी ठीक ओर खुशहाल होंगे| आपने कभी न कभी UPSC CAPF AC परीक्षा के बारे में पढ़ा या सुना तो होगा अगर नहीं तो हम आज के इस आर्टिकल में UPSC CAPF AC के ऊपर चर्चा करेंगे| और जानेंगे कि UPSC CAPF AC क्या है?, इस परीक्षा के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, वेतन और भी विषयों पर चर्चा करेंगे| 

CAPF AC क्या है?(What is CAPF AC)

CAPF Full FormCentral Armed Police Force है जिसे हिंदी में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कहते है| CAPF के अंतर्गत अनेक बल आते है जैसे असम राइफल्स (AR), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF), सीमा सुरक्षा बल(BSF), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल(CISF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस(ITBP), सशस्त्र सीमा बल(SSB)| इन्हीं विभागों में UPSC(Union Public Service Commision) असिस्टेंट कमांडेंट के पद के लिए परीक्षा आयोजित करता है| यह परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है जिसके लिए भारी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते है|

UPSC CAPF AC के लिए पात्रता (Eligibility For UPSC CAPF AC)

राष्ट्रीयता (Nationality)

  • उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए|
  • भूटान और नेपाल के मूलनिवासियों को आवेदन करने की अनुमति दी गई है|

UPSC CAPF AC आयू सीमा (UPSC CAPF AC Age Limit)

Category Age Limit Relaxation
सामान्य(UR) 20-25 Yrs. ----
अन्य पिछड़ा वर्ग(OBC) 20-28 Yrs. 3 Yrs.
अनुसूचित जाति/अनुसुचित जंजाति 20-30 Yrs. 5 Yrs.
जम्मू कश्मीर निवासी(1 जनवरी 1980 से 31 दिसम्बर 1989 की अवधि के दौरान निवास किया हो) 20-30 Yrs. 5 Yrs.

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है|
  • अगर अभ्यर्थी ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष में है तो भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकता है|

UPSC CAPF AC चयन प्रक्रिया (UPSC CAPF AC Selection Process)

  • पेपर-1 (Paper-1)
  • पेपर-2 (Paper-2)
  • PET/PST
  • इंटरव्यू (Interview)
  • मेडिकल Medical)
  • दस्तावेज सत्यापन (Document verification)

UPSC CAPF AC परीक्षा पैटर्न (UPSC CAPF AC Exam Pattern)

  • पेपर-1 में सामान्य योग्यता/बुद्धिमता से 125 प्रशन पूछे जाते है जो कुल 250 अंको के होते है| इन सभी प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है इसमें नेगेटिव मार्किंग ⅓ अंको की होती है|
  • पेपर-2 में सामान्य अध्ययन, निबंध और समझ से 6 प्रशन पूछे जाते है जो कुल 200 अंकों के होते है| जिन्हे हल करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है इसमें नेगेटिव मार्किंग ⅓ अंक की होती है|

    Subjects Questions Marks Time(In Hour)
    Paper-1 General and Mental Ability 125 250 2 Hours
    Paper-2 General Studies, Essay and Comprehension 6 200 3 Hours

शारीरिक दक्षता परीक्षण(Physical Efficiency Test(PET)

Events Chance Male Female
100 Mtr. Race    ----- 16 Second 18 Second
800 Mtr. Race    ----- 3 Min. 45 Second 4 Min. 45 Second
Long Jump 3 3.5 Mtr. 3 Mtr.
Shot Put (7.26 kg) 3 4.5 Mtr.        -------

शारीरिक मानक परीक्षण(Physical Standard Test(PST)

Height(cm.) Chest(cm.) Weight(kg)
Male 165 cm 81+5 cm. 50 kg
Female 157cm      ----- 46 kg

UPSC CAPF AC इंटरव्यू (UPSC CAPF AC Interview)

  • सभी चरणों को पार करने के बाद अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है| यह इंटरव्यू कुल 150 अंको का होता है|

UPSC CAPF AC सिलेबस (UPSC CAPF AC Syllabus)

  • पेपर-1 (Paper-1)
  • पेपर-2 (Paper-2)

UPSC CAPF AC Syllabus Paper-1

भारतीय इतिहास पुनर्जागरण
पंचायती राज
भारत में स्वतंत्रता आंदोलन
भारतीय संविधान ओर प्रशासन
अन्वेषण और खोज
भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता
आधुनिक भारत
भारतीय पंचवर्षीय योजनाओं का प्राथमिक ज्ञान
सहकारिता/सामुदायिक विज्ञान
सामान्य योग्यता/बुद्धिमता तार्किक तर्क
डाटा व्याख्या
संख्यात्मक योग्यता
मात्रात्मक योग्यता

सामान्य विज्ञान
जैव प्रौद्योगिक
पर्यावरण
सामान्य जागरूकता
समझ
सूचना प्रौद्योगिकी
वैज्ञानिक घटनाओं की सराहना
वैज्ञानिक स्वभाव
Current Affairs संगीत
कला
संस्कृति
खेल
साहित्य
सामाजिक और विकास संबंधित मुद्दे
व्यवसाय
वैश्वीकरण
शासन
उद्योग
भारतीय राजनीति भारतीय संविधान
सामाजिक व्याख्या और लोक प्रशासन
भारतीय राजनीति व्यवस्था
भारत में आर्थिक विकास
मानवाधिकार
क्षेत्रीय ओर अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मुद्दे
भारत और विश्वभुगोल विश्व भूगोल
मौसम
पृथ्वी
ग्रहीय हवाएं
आद्रता
जलवायु
संघनन और वर्षा
विश्व प्रमुख प्राकृतिक क्षेत्र
खनिज और ऊर्जा संसाधन
भारत का क्षेत्रीय भूगोल
भारत के आयात और निर्यात
समय की अवधारणा
अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा
अक्षांश और देशांतर
पृथ्वी की गति और प्रभाव
पृथ्वी की उत्पत्ति
भूकंप और ज्वालामुखी
चट्टाने और उनका वर्गीकरण
चक्रवात ओर प्रतिचक्रवात
तापमान और आयुमंडलीय दाब
महासागरीय धाराएं और ज्वार भाटे
वायुमंडल और संरचना

UPSC CAPF AC Syllabus Paper-2

निबंध 

भाग-1 भूगोल
सुरक्षा
अर्थव्यवस्था
मानवाधिकार
राजनीति
स्वतंत्रता संग्राम
विश्लेषणात्मक
आधुनिक भारतीय इतिहास
भाग-2 प्रतिवाद विकसित करना
संचार/भाषा कौशल
सरल व्याकरण
सारांश लेखन
समक्ष
अन्य पहलू

UPSC CAPF AC का वेतन (UPSC CAPF AC Salary)

  • CAPF Assistant Commandant का न्यूनतम वेतन 56100/- तथा अधिकतम वेतन 177600/- रुपए तक होता है|


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu