UPSC Full Form In Hindi - यूपीएससी क्या है हिंदी में

 UPSC Full Form In Hindi - यूपीएससी क्या है हिंदी में

UPSC Full Form In Hindi - हैलो दोस्तों आशा करता हूं की आप सभी अपना जीवन खुशहाल तरीके से व्यतीत कर रहे होंगे| आज के इस आर्टिकल में हम एक ऐसे विषय पर चर्चा करेंगे जो पूरे देश काफी प्रचलित रहता है| इस परीक्षा को भारत की सबसे कठिन परीक्षा माना जाता है| हम इस आर्टिकल में बात करेंगे UPSC के बारे में को हर साल बड़ा चर्चा में रहता है| 

आपने अभी कभी ना कभी इसका नाम तो सुना ही होगा हम इसी के विषय में चर्चा करेंगे और जानेंगे की UPSC kya hai, UPSC Full form kya hai, यह कोन कोन सी परीक्षाएं करवाता है, इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, चयन प्रक्रिया क्या है और आप कितनी बार परीक्षा में बैठ सकते है जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा करेंगे| इन सभी विषयों को विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंक तक पढ़े|

UPSC क्या है? (What is UPSC)

UPSC के बारे में जानने से पहले आपको PSC के बारे में जानना होगा PSC Full Form - Public Service Commission है जिसे हिंदी में लोक सेवा आयोग कहते है| इसकी स्थापना अंग्रेजों के शासन काल में 1 अक्टूबर 1926 को की गई थी| आजादी के बाद 26 अक्टूबर 1950 को इसका नाम बदलकर UPSC कर दिया गया| UPSC Full Form - Union Public Service Commission है जिसे हिंदी में संघ लोक सेवा आयोग कहते है| इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है यह हर साल लेवल - A तथा लेवल - B श्रेणी के पदों के लिए सिविल सेवा परीक्षा करवाता है जिसमे IAS,IPS,IRS,IFS जैसे पद शामिल है|

UPSC के लिए आयु सीमा (Age Limit For UPSC)

  • UPSC के आवेदन करने के लिए आयु सीमा 21 से 32 वर्ष है लेकिन कुछ विशेष वर्गो के लिए आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है|
    Category Age Limit Relaxation
    General 21-32       ---
    OBC 21-35 3 years
    EWS 21-32       ---
    SC/ST 21-37 5 years
    Defence Services Personnel 21-35 3 years
    Ex-Serviceman 21-37 5 years
    PWBD 21-42 10 years

UPSC के लिए शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification For UPSC)

  • किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन (Bachelor degree) होना अनिवार्य है|( किसी भी स्ट्रीम से)
  • अगर आप ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में  है तो आप यूपीएससी के प्रेलिम्स परीक्षा में बैठ सकते है|

UPSC परीक्षा कितनी बार दे सकते हैं (How many times can give UPSC exam)

यूपीएससी की परीक्षा को आप कितनी बार दे सकते है यह आपकी कैटेगरी पर निर्भर करता है जिसे टेबल के जरिए नीचे दरसाया गया है|

Category Maximum Attempt
General 6
OBC 9
SC/ST Unlimited
EWS 6
Defence service personnel 9
PWBD 9

नोट: अगर आप परीक्षा में उपस्थित है वही अटेम्प्ट आपका माना जाएगा और अगर आपने आवेदन करने के बाद परीक्षा नहीं दी है तो वो आपका अटेम्प्ट नही माना जाएगा|

UPSC चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न( UPSC Selection Process and Exam Pattern)

  • Prelims Exam
  • Mains Exam
  • Interview 

Prelims Exam

  • इस परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है जिसमे ⅓ अंक की नेगेटिव मार्किंग उपस्थित है| इसमें दो विषयों से प्रशन पूछे जाते है|
    Subjects Questions Marks Time
    General Studies 100 200 2 hours
    CSAT 80 200 2 hours

Mains Exam 

  • इस परीक्षा में कुल 9 पेपर होते है जिनमे दो पेपर भाषा के ज्ञान से संबधित होता है बाकी 7 पेपर सामान्य अध्ययन और निबंध के होते है|

    Paper Subjects Marks Time(Hours)
    Paper-A कोई भी मान्य भारतीय भाषा 300 3
    Paper-B English 300 3
    Paper-1 Essay 250 3
    Paper-2 General Studies-1 250 3
    Paper-3 General Studies-2 250 3
    Paper-4 General Studies-3 250 3
    Paper-5 General Studies-4 250 3
    Paper-6 Optional-1 250 3
    Paper-7 Optional-2 250 3

Interview 

  • जब आप mains परिक्षा को पास कर लेते है तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जिसमे आपको कम्युनिकेट करना होता है और सामने वाले व्यक्ति के प्रश्नों का उत्तर देना होता है|

UPSC में आने वाले पदों की फुल फार्म (Full form of posts in UPSC)

Post Name Full Form(English) Full form(Hindi)
IAS Indian administrative Service भारतीय प्रशासनिक सेवा
IPS Indian Police Service भारतीय पुलिस सेवा
IRS Indian Revenue Service भारतीय राजस्व सेवा
IFS Indian Forest sevice भारतीय वन सेवा
IFS Indian Foreign Service भारतीय विदेश सेवा
IAAS Indian Audit and Account service भारतीय लेखापरीक्षा एवं लेखा सेवा
ICAS Indian Civil Account Service भारतीय सिविल खाता सेवा
IDAS Indian defence Account Service भारतीय रक्षा खाता सेवा
ICLS Indian Corporate Law Service भारतीय कॉर्पोरेट कानून सेवा
IDES Indian Defence Estate Service भारतीय रक्षा संपदा सेवा
IOFS Indian Ordance Factories Service भारतीय आयुध निर्माणी सेवा
IIS Indian Information Service भारतीय सूचना सेवा
IRPS Indian Railway Personnel Service भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा
IPOS Indian Postal Service भारतीय डाक सेवा
ITS Indian Trade Service भारतीय व्यापार सेवा

PCS  -   Pondicherry Civil Service  (पांडिचेरी सिविल सेवा)

UPSC Official Website





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu