SSC CPO की तैयारी कैसे करे? जानिए 8 महत्वपूर्ण टिप्स
आज हमारा विषय है एसएससी सीपीओ की तैयारी जैसे करे? एसएससी सीपीओ परीक्षा एसएससी द्वारा करवाई जाने वाली काफी प्रचलित परीक्षा मानी जाती है| इस परीक्षा का इंतजार लाखो अभ्यर्थी करते है और इसे पास करने के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से कड़ी मेहनत करते है| अगर आप भी एसएससी सीपीओ परीक्षा की तैयारी करना चाहते है तो इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे क्योंकि हम आपको बताएंगे की एसएससी सीपीओ की तैयारी कैसे कर सकते है और साथ ही साथ इस परीक्षा के बारे में भी जांगेकी यह परीक्षा है क्या?
SSC CPO क्या है?(What is SSC CPO)
SSC CPO की फुल फॉर्म Staff Selection Commission Central Police Organization है जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग केंद्रीय पुलिस संगठन कहते है| इस परीक्षा को एसएससी द्वारा आयोजित किया जाता है और यह परीक्षा हर साल करवाई जाती है| एसएससी सीपीओ में आपका चयन Delhi police,CRPF, CISF, SSB, ITBP,CISF जैसे विभाग में सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट ऑफ सब इंस्पेक्टर के पद पर होता है| एसएससी सीपीओ परीक्षा में ज्यादातर अभ्यर्थियों की पहली पसंद दिल्ली पुलिस में होती है जिसके लिए वह काफी मेहनत भी करते है|
SSC CPO योग्यता(SSC CPO Eligibility)
- एसएससी सीपीओ के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है|
- एसएससी सीपीओ के लिए आयु सीमा 20 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए|
Note:- दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए आपको आवेदन से कम से कम एक साल पहले ड्राइविंग लाइसेंस बना होना अनिवार्य होता है|
SSC CPO चयन प्रक्रिया (SSC CPO Selection Process)
- Pre Exam(Tier-1)
- Physical Efficiency Test (PET)/Physical Standard Test(PST)
- Mains Exam(Tier-2)
- Medical Examination
- Document verification
SSC CPO परीक्षा पैटर्न(SSC CPO Exam Pattern)
- Pre Exam(Tier-1)
- Physical Efficiency Test (PET)/Physical Standard Test(PST)
- Mains Exam(Tier-2)
Pre Exam(Tier-1)
- यह परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित होती है जिसमे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है| इसमें चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते है को इस प्रकार है- Quantitative Aptitude, General Intelligence and Reasoning, General Awareness, English language.
- इन प्रत्येक विषयों से 50-50 प्रश्न पूछे जाते है जो कुल 200 अंको के होते है इन सभी को हल करने के लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है| इसमें 0.25 अंको की नेगेटिव मार्किंग होती है|
Physical Efficiency Test (PE)
Physical Efficiency Test में हिस्सा लेने के लिए आपको प्री परीक्षा को पास करना होता है|
Gender | Running | Sprint | Long jump | High jump | Shot put(7.25kg) |
---|---|---|---|---|---|
Male | 1600mtr.(6 minute) | 100mtr.(16 second) | 12 feet in three chance | 4 feet in three chance | 14.8 feet in three chance |
Female | 800mtr.(4 minute) | 100mtr.( 18 second) | 9 feet in three chance | 3 feet in three chance | --------- |
Physical Standard Test (PST)
वर्ग | लम्बाई(सेमी.) | सीना(सेमी.) |
---|---|---|
सामान्य/ओबीसी (पुरुष) | 170 | 80-85 |
सामान्य/ओबीसी (महिला) | 157 | ------ |
एससी/एसटी (पुरुष) | 162.5 | 77-82 |
एससी/एसटी (महिला) | 154 | ----- |
पुरुष अभ्यर्थी जो पहाड़ी क्षेत्र से आते है जैसे गढ़वाल, कश्मीर,हिमाचल,लद्दाख, कुमाऊं,गोरखास,उत्तर पूर्वी राज्य आदि| | 165 | 80-85 |
महिला अभ्यर्थी जो पहाड़ी क्षेत्र से आते है जैसे गढ़वाल, कश्मीर,हिमाचल,लद्दाख, कुमाऊं,गोरखास,उत्तर पूर्वी राज्य आदि| | 155 | ----- |
Mains Exam (Tier-2)
- यह परीक्षा भी ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित होती है जिसमे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है| इसमें English language और English Comprehension से प्रश्न पूछे जाते है|
- इस परिक्षा में 200 प्रश्न पूछे जाते है जो कुल 200 अंको के होते है इन्हे हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है| इसमें भी 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होती है|
SSC CPO की तैयारी कैसे करें?(How to prepare for SSC CPO)
- परीक्षा के बारे में जाने
- परीक्षा के सिलेबस को समझे
- कोचिंग क्लासेज ज्वाइन करे(ऑफलाइन/ऑनलाइन)
- विषय अनुसार समय सुनिश्चित करे
- नोट्स जरूर बनाए
- सिलेबस को पूरा करे
- पिछले सालों के प्रश्नों को हल करे
- मॉक टेस्ट का अभ्यास करे
परीक्षा के बारे में जाने(Know about the exam)
- जिस परीक्षा की हम तैयारी करना चाहते है सबसे पहले उस परीक्षा के बारे में जानकारी होना आवश्यक है| जैसे की वह परीक्षा क्या है? योग्यता, पद और काम आदि का पता होना चाहिए|
परीक्षा के सिलेबस को समझे(Understand the syllabus of the exam)
- परीक्षा के बारे में जानने के बाद आपको सिलेबस को समझना होगा की किस विषय कितने अध्याय है|
- Quantitative Aptitude, English language, General Intelligence and Reasoning, General Awareness से किस तरह से प्रश्न पूछे जाते है तथा कितने प्रश्न पूछे जाते है| इन सभी को हल करने के लिए समय और परीक्षा में होने वाली नेगेटिव मार्किंग कितनी है|
कोचिंग क्लासेज ज्वाइन करे(ऑफलाइन/ऑनलाइन)(join coaching classes offline/online)
- एसएससी सीपीओ की तैयारी करने के लिए आपको कोचिंग क्लासेज ज्वाइन करनी होगी| अब बहुत से अभ्यर्थियों का यह सवाल होता है की कोचिंग ऑनलाइन ले या ऑफलाइन|
- क्लासेज दोनो ही बेहतर होती है लेकिन आप ऑफलाइन कोचिंग के लिए फीस नहीं जुटा सकते तो ऑनलाइन क्लास आपके लिए बहुत बेहतर है| ऑनलाइन क्लासेज का कई फायदे है जैसे आपका समय बचता है आने जाने का और ऑनलाइन कोचिंग ऑफलाइन कोचिंग से सस्ती भी होती है|
विषय अनुसार समय सुनिश्चित करे(Make sure to allocate time according to the subject)
- किसी भी परिक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले समय सुनिश्चित करना जरूरी है| अगर आप समय बनाए तो विषय के अनुसार ही बनाए जिस विषय में आप ज्यादा कमजोर है उस विषय के लिए थोड़ा ज्यादा समय दे लाइब्रेरी की मेंबरशिप ले|
- नोट्स जरूर बनाए
- अगर आप पढ़ने के बाद नोट्स बनाते है तो आपको परिक्षा के समय रिवीजन करने में कठिनाई का सामना नहीं करना होगा| अगर आप नोट्स बनाए तो कोशिश करे की शॉर्ट नोट्स ही बनाए जिससे आपका रिवीजन जल्दी हो जाता है|
सिलेबस को पूरा करे(Complete the syllabus)
- परीक्षा से पहले सिलेब्स को पूरा करे और पूरे सिलेबस को बेसिक से पूरा करे तथा अच्छे से समझे| अगर आप सिलेब्स को परीक्षा से पहले पूरा कर लेते है तो आपको रिवीजन। के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है जिससे आप। अपनी तैयारी को और बेहतर बना सकते है|
पिछले सालों के प्रश्नों को हल करे(Solve previous years' questions)
- एसएससी सीपीओ परीक्षा के कम से कम चार से पांच सालों के प्रश्नों को हल करे इससे आपको परीक्षा का लेवल पता लगता है और यह भी पता लगता है की परीक्षा में किस तरह के प्रशन पूछे जाते है तथा आपकी तैयारी का पता लगता है| पिछले सालों के प्रश्नों को हल करने से आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है जिससे आप परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करते है|
मॉक टेस्ट का अभ्यास करे(Practice mock test)
- आपका सिलेबस पूरा होने पर आप मॉक टेस्ट का अभ्यास करना शुरू कर दे और कोशिश करे की एक दिन में दो या तीन फुल मॉक टेस्ट लगाए| मॉक टेस्ट का अध्ययन करना ना भूले|
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:-
Q. SSC CPO में कितने एग्जाम होते है?
एसएससी सीपीओ में दो पेपर होते है(Pre तथा mains) Pre में Quantitative Aptitude, English language, General Intelligence and Reasoning, General Awareness से तथा Mains में English language and Comprehension से प्रश्न पूछे जाते है|
Q. SSC CPO की पात्रता क्या है?
एसएससी सीपीओ के लिए पात्रता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है तथा इस परीक्षा के लिए आयु सीमा 20-25 वर्ष है|
Q. SSC CPO में कोन कोन सी पोस्ट होती है?
एसएससी सीपीओ में Delhi police,CRPF,CISF,BSF,SSB,ITBP जैसे विभागो में सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट ऑफ सब इंस्पेक्टर के पद होते है|
Q. SSC CPO में कोन कोन से विषय होते है?
एसएससी सीपीओ में चार विषय होते है जो इस प्रकार है- Quantitative Aptitude, English language, General Intelligence and Reasoning, General Awareness.
0 टिप्पणियाँ