SSC GD कांस्टेबल क्या है? SSC GD kya hai जाने पूरी जानकारी

 SSC GD कांस्टेबल क्या है? जाने पूरी जानकारी

हेलो दोस्तो हमारी वेबसाइट Officialnaukari.in पर आपका एक बार फिर से स्वागत है| अगर आपने 10th कक्षा तक ही पढ़ाई की है और आप देश की सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते है| हम आपके लिए एक ऐसी ही परीक्षा लाए है जिसमें नोकरी भी स्थायी होगी| इस परीक्षा के सभी चरणों को पास करने के बाद आपको सेना में भर्ती कर लिया जाएगा| हम बात कर रहे है SSC GD परीक्षा के बारे में, हर साल इस परीक्षा में हजारों पद निकाले जाते है जिसमे लाखों अभ्यर्थी आवेदन करते है| अगर आपने भी SSC GD परीक्षा देने का मन बना लिया है तो इस आर्टिकल में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे| हम और आप इस आर्टिकल में SSC GD की परीक्षा के बारे में विस्तार जानेंगे की SSC GD क्या है? योग्यता क्या होनी चाहिए? चयन प्रक्रिया क्या है? पद,सिलेबस और वेतन क्या है? अगर आपको इस आर्टिकल में कही  कोई भी त्रुटि दिखे तो हमे कॉमेंट के जरिए सूचित करे|

SSC GD क्या है?(What is SSC GD)

SSC GD का पूरा नाम Staff Selection Commission General Duty है जिसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग सामान्य ड्यूटी कहते है| इस परीक्षा के तहत अभ्यर्थियों को सुरक्षा और चौकीदारी के कार्यों पर न्युक्त किया जाए है| इस परीक्षा में हर साल सशस्त्र सेना में हजारों कांस्टेबल सामान्य ड्यूटी के पद निकाले जाते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं– CRPF,SSB,ITBP,CISF,BSF,AR आदि| इस परीक्षा में हर साल लाखों अभ्यर्थी आवेदन करते है| लाखों अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए बहुत उत्सुक होते है और जी तोड़ मेहनत करते है|

SSC GD योग्यता(SSC GD Eligibility)

आयु सीमा(Age Limit)


वर्ग उम्र छूट
General 18-23 --------
OBC 18-26 3yrs.
SC/ST 18-28 5yrs.
Ex.Servicemen 18-23 3yrs.

शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)

  • SSC GD के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10th कक्षा पास होना अनिवार्य है किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से|

चयन प्रक्रिया(Selection Process)

  • CBT Exam
  • PET/PST
  • Medical Exam
  • Document Verification

CBT Exam

  • यह परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाती है जिसमे कुल 80 प्रश्न पूछे जाते है जो कुल 160 अंको के होते है|
  • इस परीक्षा में चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते है, इसमें आवेदन करते समय इंग्लिश/हिंदी इन दो विषयों में से एक विषय चुनना होता है| CBT परीक्षा में उसी विषय को सॉल्व करना होंगे आवेदन करते समय चुना गया था|
  • इन चार विषयों से प्रश्न पूछे जाते है General Intelligence and Reasoning, General Awareness, Quantitative Aptitude, English/Hindi इन चार विषयों से 20 20 प्रश्न पूछे जाते है|
  • इन्हे हल करने के लिए 60 मिनट का समय दिया जात है और इस परीक्षा में 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग शामिल है|

Physical Efficiency Test (PET)


Gender Running(km.) Time Zone
Male 5km. 24 minute ---------
Female 1600mtr. 8 minute 30 second ---------
Male 1600mtr. 7 minute Ladakh zone
Female 800mtr. 5 minute Ladakh zone

Physical Standard Test(PST)

 Candidates height:-

वर्ग पुरुष(cm.) महिला(cm.)
सामान्य/ओबीसी/एससी 170 157
एसटी 162.5 150
उत्तर पूर्वी राज्यों के अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थी 157 147.5
वामपंथी उग्रवाद जिलों के अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थी 160 147.5
गढ़वाल, कुमाऊं,डोगरा,मराठा,असम,हिमाचल प्रदेश,जम्मू और कश्मीर,लद्दाख से संबंधित अभ्यर्थी 165 155
उत्तर पूर्वी राज्य अरुणाचल प्रदेश,मणिपुर,नागालैंड,सिक्किम,त्रिपुरा के अभ्यर्थी 162.5 152.5
गोरखा प्रादेशिक प्रशासन से आने वाले अभ्यर्थी जिसमे दार्जिलिंग जिले के तीन उपमंडल अर्थात दार्जिलिंग,कलिंगपों और कुर्सियांग शामिल है| जिले लोहागढ़ चाय बागान, लोहागढ़ वन,रंगमोहन,बराचेंगा,पानीघाट,छोटा आदलपुर,पहाड़ी,सुकून वन,सुकून बाघ,पंतापति वन, महानदी वन,चपासारी वन,सालबारिछत पार्ट2,सीतोंग वन,सिवा हिल वन,सिविक वन, छोटाचेंगा,निपानिया| 157 152.

Candidates chest(Cm.)

वर्ग पुरुष महिला
समान्य/ओबीसी/एससी 80-85 --------
एसटी 76-81 --------
गढ़वाल, कुमाऊं,डोगरा,मराठा,असम,हिमाचल प्रदेश,जम्मू और कश्मीर,लद्दाख से संबंधित अभ्यर्थी 78-83 --------
गोरखा प्रादेशिक प्रशासन से आने वाले अभ्यर्थी जिसमे दार्जिलिंग जिले के तीन उपमंडल अर्थात दार्जिलिंग,कलिंगपों और कुर्सियांग शामिल है| जिले लोहागढ़ चाय बागान, लोहागढ़ वन,रंगमोहन,बराचेंगा,पानीघाट,छोटा आदलपुर,पहाड़ी,सुकून वन,सुकून बाघ,पंतापति वन, महानदी वन,चपासारी वन,सालबारिछत पार्ट2,सीतोंग वन,सिवा हिल वन,सिविक वन, छोटाचेंगा,निपानिया 77-82 --------

Medical Examination

चिकित्सा परीक्षण में अभ्यर्थी की फिजिकल हेल्थ और मेंटल हेल्थ जांची जाती है| यह जांच राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार के अस्पताल में की जाती है| अगर कोई अभ्यर्थी मेडिकल एग्जाम में अनफिट हो जाता है तो उसे ठीक करने के लिए 15 दिन का समय दिया जाता है|

Eyes Test

  • अभ्यर्थी की न्यूनतम दृष्टि 6/6 होनी चाहिए तथा अधिकतम दृष्टि 6/9 होनी चाहिए बिना किसी चस्मे या लेंस के|
  • अगर अभ्यर्थी बाएं हाथ से काम करने वाला है तो उसकी बाएं आंख सही होनी चाहिए| तथा दांए हाथ से काम करने वाला है तो उसकी दाहिनी आंख सही होनी चाहिए|

मेंटल हेल्थ (Mental Health)

  • SSC GD के मेडिकल एग्जाम में अभ्यर्थी की मेंटल हेल्थ जांची जाती है जैसे कानों की जांच ,दांतो की जांच आदि|
  • अभ्यर्थी के शरीर पर टैटू नही होना चाहिए अगर है तो ¼ से छोटा होना चाहिए|

शारीरिक अंगों की जांच

  • नेत्र परीक्षण
  • घुटने का परीक्षण
  • रंग अंधापन परीक्षण
  • फुट नॉक टेस्ट
  • हाथ संचलन परीक्षण
  • मूत्र परीक्षण
  • रक्त परीक्षण
  • छाती का एक्स - रे 
  • कान का परीक्षण
  • दाँत परीक्षण
  • लेसिक सर्जरी 
  • वैरिकाज - वेंस 
  • भुजा परीक्षण
  • बबासीर परिक्षण 

Document Verification

  • Aadhar card
  • Voter I'd
  • Pan card
  • Passport
  • Driving license
  • Resident certificate
  • NCC certificate
  • No objection certificate
  • Govt.school/College id card
  • Employer id(Govt. PSU.)
  • Matriculation/Secondary certificate
  • Education qualification certificate
  • Cast certificate

SSC GD सिलेबस (SSC GD Syllabus)

  • General Intelligence and Reasoning
  • General Awareness
  • Quantitative Aptitude
  • English/Hindi

General Intelligence and Reasoning

  • Analogies
  • Similarities and differences
  • Spatial Visualization
  • Spatial Orientation
  • Visual Memory
  • Discrimination
  • Observation
  • Relationship Concept
  • Arithmetical Reasoning
  • Figural Classification
  • Arithmetic number series
  • Coding and decoding

General Awareness topics

  • History
  • Culture
  • Geography
  • Indian Constitution
  • Scientific Research
  • General Polity
  • Economic Scene
  • Sports
  • Current affairs
  • India and its neighboring countries 
  • General science

Quantitative Aptitude

  • Percentage
  • Ratio and Proportion
  • Profit & loss
  • Interest
  • Discount
  • Time & work
  • Time & Distance
  • Number System
  • Whole numbers
  • Relationship between decimals and Fractions and numbers
  • Fundamental arithmetic

English language topics

  • Spot the Error
  • Fill in the Blank
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Spelling/detecting Mis-Spell word
  • Idioms & phrases
  • One word substitution
  • Improvement of sentences
  • Direct/indirect speech
  • Para Jumble
  • Cloze passage
  • Reading comprehension
  • Active/passive voice

Hindi language topics

  • शब्दों के बहुवचन
  • किसी वाक्य को अन्य लिंग में परिवर्तन
  • मुहावरे तथा उनका अर्थ
  • विलोम शब्द
  • अशुद्ध वाक्य के शुद्ध रूप
  • समानार्थी और पर्यायवाची
  • अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
  • संधि विच्छेद
  • क्रिया से भाववाचक संज्ञा बनाना
  • रचना तथा रचयिता
  • वर्तनी की सामान्य अशुद्धि तथा शब्दो के शुद्ध रूप

SSC GD के इन विभागो में कांस्टेबल पद

  • Central Reserve Police (CRPF)
  • Central Industrial Security Force(CISF)
  • Border Security Force(BSF)
  • Indo-Tibetan Border Police (ITBP)
  • Sashastra Seema Bal(SSB)
  • Secretariat Security Force(SSF)
  • Assam Rifles (AR)

SSC GD वेतन (SSC GD Salary)

  • SSC GD कांस्टेबल पद पर शुरुवाती वेतन 21700 है तथा अधिकतम वेतन 69100 है जो की काफी अच्छा वेतन है|

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:–

Q. SSC GD की सैलरी कितनी होती है?

Ans. SSC GD कांस्टेबल में न्यूनतम सैलरी 21700 रुपए तथा अधिकतम सैलरी 69100 रुपए प्रति माह तक होती है|

Q. SSC GD से क्या बनते है?

Ans. SSC GD से CRPF, CISF, SSB, ITBP, BSF, AR आदि में कांस्टेबल के पद पर चयन होता है|

Q. SSC GD में दौड़ कितनी होती है?

Ans. SSC GD में दौड़ पुरुष और महिला के लिए अलग अलग है जैसे:– पुरुष को 5km दौड़ 24 मिनट में तथा महिलाओं को 1600 मीटर दौड़ 8 मिनट 30 सेकंड में पूर्ण करनी होती है|

Q. SSC GD की फुल फॉर्म क्या है?

Ans. SSC GD की फुल फॉर्म Staff Selection Commission General Duty है इसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग समान्य ड्यूटी कहा जाता है|


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu