NPCIL Assistant Grade-I Recruitment 2024 - भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

 NPCIL Assistant Grade-I Recruitment 2024 - भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू


Nuclear Power Corporation of India Limited(NPCIL) ने असिस्टेंट ग्रेड-I के 58 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है| जिसमे असिस्टेंट ग्रेड-I के (HR/F&A/C&MM) पद शामिल है| इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 5 जून 2024 से 25 जून 2024 तक आवेदन कर सकते है| इसकी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है आवेदन के लिए NPCIL की ऑफिशियल वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जा सकते है|

NPCIL असिस्टेंट ग्रेड-I के लिए पात्रता(Eligibility for NPCIL Assistant Grade-I)

  • एनपीसीआईएल असिस्टेंट ग्रेड-I के लिए आयु सीमा 21-28 वर्ष है|
  • एनपीसीआईएल असिस्टेंट ग्रेड-I के सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से ग्रेजुएशन होना अनिवार्य है|

पदों की संख्या(Number of Posts)

Assistant(HR) 29
Assistant(F&A) 17
Assistant(C&MM) 12

आवदेन तिथियां(Application Dates)

Application Start 5 June 2024
Last Date 25 June 2024

आवदेन शुल्क(Application Fees)

UR/OBC/EWS 100/-
SC/ST/PWD/Female NA

NPCIL असिस्टेंट ग्रेड-I की चयन प्रक्रिया (NPCIL Assistant Grade-I Selection Process)

  • लिखित परीक्षा (Written Exam)
  • टाइपिंग टेस्ट(Typing Test)
  • कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट(CPT)(Computer Proficiency Test)

NPCIL असिस्टेंट ग्रेड-I का परिक्षा पैटर्न(NPCIL Assistant Grade-I Exam Pattern)

Subjects Questions Marks Time
General Knowledge 25 75 1 Hour
Computer Knowledge 15 45
English Language 10 30


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu